घोड़ी- गाड़ी नहीं एंबुलेंस में आई ये बारात, स्ट्रेचर पर बैठकर रचाई शादी, जानें वजह
- राजस्थान के उदयपुर में बारात गाड़ी व घोड़े में नहीं बल्कि एंबुलेंस में आई. दरअसल उदयपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर सिंधी समाज की ओर से हुए सामूहिक विवाह समारोह में 5 दिन पहले हादसे में घायल हुए राहुल कटारिया स्ट्रेचर पर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे.

जयपुर. शादी के शुभ अवसर पर कोई मुसीबत ना खड़ी हो इसके लिए हर व्यक्ति शुभ तिथि, शुभ समय तय करता है. लेकिन होने वाले हादसे को कोई नहीं टाल सकता और जब शादी से पहले ही कोई ऐसा हादसा हो जाता है तो जाहिर सी बात है तारीख को आगे बढ़ा दी जाती है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में होने वाली शादी में कुछ अलग देखने को मिला. यहां बारात गाड़ी व घोड़े में नहीं बल्कि एंबुलेंस में आई. दरअसल उदयपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर सिंधी समाज की ओर से हुए सामूहिक विवाह समारोह में 5 दिन पहले हादसे में घायल हुए राहुल कटारिया स्ट्रेचर पर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे.
महाशिवरात्रि के पर्व पर सिंधी समाज की झूलेलाल सेवा समिति की ओर से 25वां सामूहिक विवाह संपन्न करवाया गया. इस सामूहिक विवाह में 6 जोड़ो की शादी होनी थी. लेकिन, इस बीच 2 दूल्हों का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद भी एंबुलेंस से एक दूल्हा राहुल कटारिया विवाह स्थल पर पहुंच गया लेकिन एक अन्य दूल्हे के विवाह स्थल पर नहीं पहुंचने से 25वें सामूहिक विवाह में 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

तय सीमा पर विवाह करने का लिया फैसला
हादसे में घायल होने के बाद राहुल के पैर में रॉड डाली गई थी जिससे चलना मुश्किल हो रहा था लेकिन खुद और परिवार की ओर से हौसला मिलने के बाद दूल्हे रवि कटारिया ने भी तय समय पर ही विवाह करने का फैसला किया.

बिस्तर पर रहने की दी गई सलाह
जानकारी के मुताबिक राहुल कटारिया पारिवारिक काम से अहमदाबाद गए थे, इस दौरान लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया. राहुल का ऑपरेशन करवाया गया, इसके बाद पूरे पैर पर डॉक्टर ने प्लास्टर बांध दिया. राहुल को बिस्तर पर रहने की सलाह दी गई. लेकिन, इन्होंने इस हाल में भी फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए.
अन्य खबरें
Gold Silver 2 March: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी
जयपुर में CBI की बड़ी कार्रवाई, AG ऑफिस में असिस्टेंट सुपरवाइजर 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Russia Ukraine War: जयपुर में जंग के खिलाफ स्टूडेंट्स ने निकाला शांति मार्च