जमीनी विवाद : तार फेंसिंग ना रोकने पर भाभी-देवर की लाठी डंडे से पिटाई

Indrajeet kumar, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 1:57 PM IST
  • राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना क्षेत्र के खटुपुरा गांव में जमीनी विवाद में देवर-भाभी की पिटाई का मामला सामने आया है. अकिदा और उसके देवर इम्तियाजबुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेत में तार फेंसिंग का काम कर रहे थे. तभी कुछ लोगों उन्हें फेंसिंग करने से मना किया और ना मानने पे लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
जमीनी विवाद : तार फेंसिंग ना रोकने पर भाभी-देवर की लाठी डंडे से पिटाई

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते भाभी और देवर के के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. खटुपुरा निवासी अकिदा अपने देवर इम्तियाज के साथ बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेत में तार फेंसिंग का काम कर रही थी. तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें तार घेरने से मना किया और ना मानने पर लाठी डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों से पीडिता का काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है.

मिली जानकारी के मुताबिक खटुपुरा निवासी अकिदा पत्नी फारुख ने थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया है कि एक दिसम्बर के सुबह लगभग साढ़े दस बजे अकिदा अपने देवर के साथ खेत में तार फेंसिंग कर रही थी. इसी दौरान गांव के कुछ लोग खेत पर अचानक से लाठी-डंडे लेकर आ धमके और तार ना लगाने देने की बात कहने लगे. अकिदा ने जब बात ना मानी तो उनलोगों ने अकिदा और उसके देवर की पिटाई कर दी. पीडिता ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों में गुलशेर, दिलशाह, जरीना, दिलशाना और नफीस शामिल हैं. पीड़ित और इन आरोपियों के बीच काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.

पति-पत्नी विवाद केस में SC का फैसला- बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी पिता की

जब आरोपियों ने देवर और भाभी के ऊपर ऊपर लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया तो दोनों ने जान बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. हल्ला और चीख सुनकर जब परिवारवाले दौड़ते हुए बचाने आए तो आरोपी वहां से फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच हेड कांस्टेबल हुकुम सिंह को सौंप दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है और आरोपियों के तलाश में जुटी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें