हाथरस DM के पीड़ित परिवार को धमकाने से भड़के लोग, जयपुर में घर पर कचड़ा फेंका
- हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित घर के बाहर लोगों ने कूड़ा फेंक दिया. डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पीड़िता के परिवार से कह रहे हैं कि बयान बार-बार ना बदलें क्योंकि मीडियो दो दिन में चला जाएगा लेकिन हम-आप यहीं रहेंगे.

जयपुर. हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार के पीड़िता के परिवार से बात करने के रवैये से आक्रोश में आए लोगों ने उनके जयपुर के घर के बाहर कूड़ा फेंक दिया. हाथरस के डीएम की पीड़िता के परिवार से बात करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह परिवार से एक बयान पर रहने के लिए कह रहे हैं. राजनेता आरोप लगा रहे हैं कि डीएम पीड़ित के परिवार को धमका रहे हैं कि वो अपना मुंह बंद रखें क्योंकि मीडिया तो दो दिन बाद चला जाएगा लेकिन वो सब यहीं रहेंगे.
डीएम प्रवीण कुमार का घर जयपुर के वैशाली में है जहां स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर कूड़ा फेंक दिया और घर के बाहर जमकर नारेबाजी भी की. जानकारी के लिए बता दें कि हाथरस डीएम पर पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्होनें हमारे साथ बदसलूकी की है. इससे पहले भी हाथरस गैंगरेप मामले में डीएम प्रवीण कुमार ने बयान दिया था कि पीड़िता की जीभ काटने वाली बात झूठी है.
यूपी सरकार किसी को पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
पीड़िता के परिवार को हाथरस डीएम जाकर धमका रहे हैं।
न मीडिया जा पायेगा, न हम लोग तो यूपी सरकार पीड़िता के परिवार को खुलकर धमका पाएगी।
ये लोग अत्याचारी हैं। pic.twitter.com/RDV2jrQfRn
प्रियंका गांधी ने DM के वीडियो पर कहा- इसलिए हाथरस जाने से रोक रही UP सरकार
गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक वीडियो साझा करके कहा था कि हाथरस के डीएम पीड़िता के परिवार को धमका रहे हैं. पीड़िता के परिवार से ना मीडिया को मिलने दिया जा रहा है.
हाथरस गैंगरेप मामले पर डीएम ने दिया जवाब- पिता और भाई की सहमति से शव जलाया
प्रियंका गांधी के शेयर किए वीडियो में हाथरस के डीएम पीड़िता के परिजनों से कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए. मीडिया वालों के बारे में बता दूं आज अभी आधे चले गए और आधे कुछ देर में चले जाएंगे. हम ही आपके साथ खड़े हैं.
अन्य खबरें
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
CM अशोक गहलोत ने किया ट्वीट कहा-हाथरस और बरां की तुलना होना निंदनीय
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
जयपुर में दो ड्रग्स माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्मैक व स्कूटी बरामद