Corona Vaccination: राजस्थान में 93 फीसदी आबादी को लग चुकी पहली डोज- परसादी लाल मीणा
- राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में 93 फीसदी से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है.

जयपुर. (वार्ता) राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान 93 फीसदी से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि तकरीबन 76 फीसदी आबादी को कोरोना की सेकेंड डोज लग चुकी है.
श्री ने आज एसएमएस अस्पताल के आईडीएच में प्रिकॉशन डोज लगवाई और इस दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को मात दी जा सकती है.
दोस्त की बहन से किया प्रेम विवाह, नाराज भाई ने उतारा मौत के घाट
श्री मीणा ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति आम लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 40 प्रतिशत से अधिक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को कोरोना की प्रथम डोज लग चुकी है.
उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज के प्रति भी समूह में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई.
अन्य खबरें
राजस्थान सीएम हाउस में कोरोना अटैक, अशोक गहलोत के बाद 27 कर्मचारी संक्रमित
राजस्थान CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले बेटे वैभव हुए थे संक्रमित
राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर CM अशोक गहलोत आज करेंगे अहम बैठक
ओमिक्रॉन संकट: जयपुर में बंद होंगे स्कूल! मंत्री ने CM अशोक गहलोत को दिया सुझाव