Corona Vaccination: राजस्थान में 93 फीसदी आबादी को लग चुकी पहली डोज- परसादी लाल मीणा

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 12:49 PM IST
  • राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में 93 फीसदी से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है.
राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड की प्रथम डोज लग चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. (वार्ता) राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान 93 फीसदी से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि तकरीबन 76 फीसदी आबादी को कोरोना की सेकेंड डोज लग चुकी है.

श्री ने आज एसएमएस अस्पताल के आईडीएच में प्रिकॉशन डोज लगवाई और इस दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को मात दी जा सकती है.

दोस्त की बहन से किया प्रेम विवाह, नाराज भाई ने उतारा मौत के घाट

श्री मीणा ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति आम लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 40 प्रतिशत से अधिक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को कोरोना की प्रथम डोज लग चुकी है.

उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज के प्रति भी समूह में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें