जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में अगले दो दिन होगी भारी बारिश
- मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय होगा. शनिवार और रविवार को जयपुर सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

जयपुर : राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा, जिससे अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार और रविवार को जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 68.0 मिमी हुई. बारां के शाहबाद में 67.0 मिमी, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 55.0 मिमी, बनेड़ा में 41 मिमी तथा भरतपुर के वैर में 37.0 मिमी बारिश हुई है. राजस्थान में अभी तक 19.1 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
वहीं जिलों के हिसाब से देखें तो चूरू, डूंगरपुर, उदयपुर जयपुर और जालौर में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. शेष जिलों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हुई है. चूरू में 27 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जालौर में 26.2 प्रतिशत, उदयुपर में 19.5 तथा जयपुर में 15 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 28 से मानसून फिर सक्रिय होगा. इससे शनिवार और रविवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में एक दो स्थान पर भारी बारिश हो सकती है. अगले एक सप्ताह तक मानसून पूरे राजस्थान पर छाया रहेगा और बारिश औसत से अधिक हो सकती है. वहीं 4 से 10 सितंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान में बारिश में कमी आएगी.
अन्य खबरें
जेईई व नीट परीक्षा पर सोशल मीडिया के द्वारा धरना प्रदर्शन करेंगे बीजेपी कांग्रेस
राजस्थान में दो हजार चिकित्सक भर्ती रद्द होने पर बीजेपी उतरी विरोध में
जयपुर में भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर की जाए शिक्षक व पटवारी भर्ती
जयपुर: एक सितंबर से स्वरोजगार ऋण के लिए लोग कर सकेंगे आवेदन