जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में अगले दो दिन होगी भारी बारिश

Smart News Team, Last updated: Fri, 28th Aug 2020, 9:09 PM IST
  • मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय होगा. शनिवार और रविवार को जयपुर सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
जयपुर बारिश

जयपुर : राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा, जिससे अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार और रविवार को जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में 68.0 मिमी हुई. बारां के शाहबाद में 67.0 मिमी, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 55.0 मिमी, बनेड़ा में 41 मिमी तथा भरतपुर के वैर में 37.0 मिमी बारिश हुई है. राजस्थान में अभी तक 19.1 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

वहीं जिलों के हिसाब से देखें तो चूरू, डूंगरपुर, उदयपुर जयपुर और जालौर में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. शेष जिलों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हुई है. चूरू में 27 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जालौर में 26.2 प्रतिशत, उदयुपर में 19.5 तथा जयपुर में 15 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 28 से मानसून फिर सक्रिय होगा. इससे शनिवार और रविवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में एक दो स्थान पर भारी बारिश हो सकती है. अगले एक सप्ताह तक मानसून पूरे राजस्थान पर छाया रहेगा और बारिश औसत से अधिक हो सकती है. वहीं 4 से 10 सितंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान में बारिश में कमी आएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें