जयपुर हिजाब विवाद: बुर्का पहनकर निजी कॉलेज पहुंची छात्रा, रोकने पर किया हंगामा
- जयपुर के चाकसू के एक निजी कॉलेज में शुक्रवार को बुर्का पहनकर आईं कुछ छात्राओं को रोकने पर विवाद खड़ा हो गया. छात्राओं के परिजनों ने कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने छात्राओं और परिजनों से समझाइश कर मामला शांत कराया.
जयपुर. कर्नाटक से उठी हिजाब विवाद की लपटें अब देश भर में फैलने लगी है. कई राज्यों में हिजाब के समर्थन में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं. हिजाब विवाद की आंच अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पहुंच चुकी है. जयपुर से 45 किलोमीटर दूर चाकसू के एक निजी कॉलेज में शुक्रवार को कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंची, तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें यूनीफॉर्म पहनकर आने कहा. इसी बात को लेकर छात्राओं के परिजनों ने विवाद खड़ा कर दिया.
विवाद बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने छात्राओं और परिजनों से समझाइश कर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार, जयपुर के चाकसू स्थित निजी कॉलेज में शुक्रवार को कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पढ़ने आईं थी.
कर्नाटक से झारखंड पहुंचा हिजाब विवाद, रांची के डोरंडा कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन
इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को यूनीफॉर्म को लेकर टोक दिया. जिसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. कॉलेज आए छात्राओं के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. बुर्का की जगह यूनीफॉर्म पहनने की बात को लेकर विवाद गहरा गया. कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया. हालांकि, इस विवाद को लेकर कॉलेज प्रशासन और पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
MP में मुस्लिम लड़कियों ने जताया अनोखा विरोध, बुर्का-हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट
बता दें कि कर्नाटक में उडुपी के सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना कर दिया गया, जिसके बाद से ही हिजाब को लेकर विवाद जारी है. इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कर्नाटक में जगहों पर हिंसक झड़प भी हुईं. प्रशासन ने छात्रों और छात्राओं से कहा है कि वे स्कूल और कॉलेज के आसपास आंदोलन नहीं कर सकते.
अन्य खबरें
कर्नाटक विवाद के बीच MP में हिजाब बैन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
MP में हिजाब पर प्रतिबंध पर तैयारी, शिक्षा मंत्री ने कहा- ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है हिजाब
कर्नाटक से झारखंड पहुंचा हिजाब विवाद, रांची के डोरंडा कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन
MP में मुस्लिम लड़कियों ने जताया अनोखा विरोध, बुर्का-हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल-क्रिकेट