अमित शाह का राजस्थान दौरा 5 दिसंबर को, 2023 चुनाव और BJP गुटबाजी पर लगाम एजेंडा
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. शाह अपने दौरे में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है, इस बैठक के जरिए शाह न सिर्फ 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे बल्कि पार्टी में आपसी खींचतान को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह 5 दिसंबर को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरा का मुख्य एजेंडा सिर्फ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करना नहीं बल्कि पार्टी के भीतर चल रही खींचतान पर लगाम लगाना भी है. ताकि चुनाव से पहले पार्टी एकजुट होकर मैदान में मजबूती से उतरे.
शाह के इस दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा जोरदार तैयारियां कर रही है ताकि दौरे को ऐतिहासिक बनाया जा सके. इस दौरे के जरिए शाह कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों को ये साफ संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी सर्वोपरि है.
राजस्थान: महंगाई के खिलाफ Congress की रैली को HC में चुनौती, कोरोना का दिया हवाला
शाह सिखाएंगे जीत व अनुशासन के गुण
शाह इस बैठक में पार्टी के पंचायत, निकाय, विधानसभा और संसदीय क्षेत्र से चुनकर आने वाले सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले इ कार्यक्रम में शाह कार्यकर्ताओं जीत व अनुशासन का गुण भी सिखाएंगे. जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिल सके. इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
गुटबाजी को खत्म करना प्राथमिकता
इस दौरे में शाह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके शाह पार्टी के नेताओं के बीच चल रही तानातानी को खत्म करने का प्रयास करेंगे. जो माना जा रहा है कि उनके इस दौरे की प्राथमिकता में शामिल है. शीर्ष नेतृत्व की मंशा है कि गुटबाजी चुनाव से पहले बिल्कुल खत्म हो जाए ताकि चुनाव में एकजुट होकर पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके.
राजस्थान में एक परिवार के पांच लोग संक्रमित, साउथ अफ्रीका से आए रिश्तेदार के संपर्क में था परिवार
शाह के स्वागत में ढोल नगाड़े के साथ गुंजेंगे कव्वाली के स्वर
पार्टी अपने नेता के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता चाहती है. अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली है. शाह के जयपुर पहुंचने पर ढोल नगाड़े, स्वर लहरियां के साथ कव्वाली के स्वरों की गूंज से उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान ब्रज के दंगल, आदिवासी पारंपरिक अंदाज द्वारा कला का प्रदर्शन भी होगा.
अन्य खबरें
नारियल तो टूटा नहीं उद्घाटन वाली सड़क टूट गई.. बीजेपी विधायक की सरेआम किरकिरी
ट्विटर बॉट हटा रहा है, सबके फॉलोअर घटा रहा है, क्या सोशल मीडिया पर घटेगी गंध ?
शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ, खुशहाल जीवन के लिए जरूर करें ये उपाय
राजस्थान: महंगाई के खिलाफ Congress की रैली को HC में चुनौती, कोरोना का दिया हवाला