कार किराए पर ले चालक को पहले बंधक बनाया, फिर नकदी लूटी, आगे...
- जयपुर के कार ड्राइवर का किडनैप कर बंधक बना कर कई घंटे तक घुमाते रहा फिर लूट पाट किया. जिसके बाद बदमाश ने कार ड्राइवर को पाटन में पटक कर कार लेकर फरार हाे गए. पीड़ित चालक पाटन थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाया. पीड़ित के इस रिपोर्ट को लेकर जयपुर के सिंधी कैंप थाने में भिजवा दी गई है. बदमाशों की तालाश जारी है.
जयपुर के कार ड्राइवर का किडनैप कर बंधक बना कर कई घंटे तक घुमाते रहा. बदमाशों ने युवक को धमकाते हुए जबरदस्ती उसके पेटीएम के पासवर्ड पूछकर हजारों रुपए का डीजल भरवा लिया. इसके बाद पांच हजार रुपए, मोबाइल छीनकर बरामद हो गए.. जिसके बाद बदमाशों ने कार ड्राइवर को पाटन में सड़क पर पटक कर कार लेकर फरार हाे गए.
इस घटना के बाद कार चालक यानी पीड़ित पाटन थाने पहुंचा. राजस्थान पुलिस ने पीड़ित लिख कर उस रिपोर्ट को जयपुर के सिंधी कैंप थाने में भिजवा दी गई.
चोरी के शक में शर्मनाक हरकत! जयपुर के मॉल में चेकिंग के नाम पर महिला के उतरवाए कपड़े
वहीं, सिंधी कैंप पुलिस का कहना है कि बुधवार रात करीब 11 बजे सिंधी कैंप पर दाैसा निवासी कार चालक सूरजमल सैनी की कार सिरसी राेड जाने के लिए तीन युवकों ने बुक की थी. बुकिंग के बाद कार चालक सूरजमल तीनाें युवकाें काे बैठाकर सिरसी राेड रवाना हुआ. थाेड़ी दूर जाने पर दाे युवकाें ने टाॅयलेट के बहाने कार को रुकवा लिया.
सुत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कार चालक के साथ तीम बदमाशओं ने लूट पाट की जिसके बाद कार में सवार तीसरा साथी भी नीचे उतर गया. तीनाें ने कार चालक सूरजमल सैनी काे नीचे उतार कर मारपीट की. इसके बाद हाथ, पैर व मुंह बांधकरउसे पिछली सीट के नीचे पटक दिया.
बता दें कि, तीनाें युवक चालक काे सीट के नीचे बंधक बनाकर कई घंटाें तक कार से घुमाते रहे. जबरन लूट पाट के बाद बदमाश फरार हो गए. फिलहाल सिंधी कैंप पुलिस के तीनाें बदमाशाें की तलाश जारी है.
अन्य खबरें
MP के चोरों ने छत्तीसगढ़ में लूटपाट कर भागे इंदौर, चोरी का सामान बेचने लौटे तो हुए अरेस्ट
मोबाइल लूट का गजब मामला, लुटरे ने फोन उठाकर कहा, सुनो दीदी...
स्कूटर चला रही टीवी अभिनेत्री को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, 6 किमी तक भागी पीछे
जयपुर में अपराधी बेखौफ, बुजर्ग महिला की हत्या कर लूटे 1 करोड़ रुपये के सोना-चांदी