खेत में अवैध ट्रांसफार्मर लगा करता था बिजली चोरी, 80 हजार रुपए का लगा जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Mar 2021, 6:09 PM IST
  • डिस्कॉम के बारां सर्किल की विजिलेंस टीम ने ट्रांसफार्मर लगाकर अवैध रूप से बिजली चोरी करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है.
खेत में अवैध ट्रांसफार्मर लगा करता था बिजली चोरी, 80 हजार रुपए का लगा जुर्माना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: बिजली चोरी को लेकर शहर में विभाग काफी सख्त है. हाल ही में डिस्कॉम के बारां सर्किल की विजिलेंस टीम ने खेत में अवैध ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली चोरी करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान टीम ने ट्रांसफार्मर जब्त करने के साथ ही 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. विजिलेंस टीम ने जुर्माना भरने के लिए गुरुवार तक का समय दिया था, हालांकि, जुर्माना जमा नहीं करवाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

उधर, जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने अवैध ट्रांसफार्मर पकड़ने की सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मामले को लेकर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि विजिलेंस विंग के एक्सईएन मुन्नी राम विश्नोई ने चैकिंग के दौरान 11 केवीए लाइन पर 25 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर पकड़ा था. ट्रांसफार्मर के जरिए बिजली चोरी करने के आरोप में रामदयाल पर जुर्माना लगाया गया था.

प्रदेश में अनुभवी आईएएस अफसरों की कमी, कैसे भेजे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर

बिजली चोरी को लेकर रामदयाल मीणा पर 80 हजार 537 रुपए का जुर्माना लगाया, हालांकि, उन्होंने जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई. जिसके बाद रामदयाल मीना को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

सरकार शहरी निकायों में बढ़ाएगी मनोनीत पार्षदों का कोटा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें