Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 1:51 PM IST
  • राजस्थान में पिछले तीन दिन से बारिश की वजह अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से राज्य में ठंड का दौर जारी है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. (भाषा) राजस्थान में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इस दौरान राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इस वजह से राज्य में ठंड का कहर बना हुआ है.

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर और गंगानगर में बृहस्पतिवार रात घना कोहरा छाने के साथ ही दृश्यता 200 मीटर से कम दर्ज की गई. बीकानेर, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़ में मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया.

राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा, 2021 में IAS-IPS समेत इन अफसरों पर गिरी गाज

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा तथा भरतपुर के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. इन जिलों में कई स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में 16 मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 8.2 मिलीमीटर, कोटा में 7.2 मिलीमीटर, सीकर में सात मिलीमीटर, वनस्थली में पांच मिलीमीटर, अजमेर में 4.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के अन्य कई स्थानों पर एक मिलीमीटर से चार मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात फलौदी में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर तथा जैसलमेर में 10-10 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड में 10.2 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें