IND vs NZ Jaipur T20: होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाडियों की सुरक्षा में तेनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 14th Nov 2021, 2:35 PM IST
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच 17 नवबर को जयपुर में खेला जाएगा. करीब 8 साल बाद हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर खास तैयारियां की गई है. राज्य सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिस कर्मियों एवं कमांडो को तैनात किया है.
जयपुर टी 20 मैच में खिलाडियों की सुरक्षा में तेनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी.( सांकेतिक फोटो )

जयपुर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की ओर से मैच को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 8 साल बाद होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. खिलाडियों की सुरक्षा को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया कि स्टेडियम से लेकर होटल तक 1500 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जगह तैनात किया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तेनात किया गया है जिसमें से 300 जवान पीएचक्यू से मिले हैं तो RAC की 5 कंपनियां को भी लगाया गया है. स्टेडियम के साउथ गेट के खिलाड़ियों और वीवीआईपी लोगों की एंट्री होगी, तो वहीं तीन गेटों से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. भीड़ को देखते हुए इनवेस्टमेंट ग्राउड में पार्किंग के लिए स्पेश बनाया गया है. इसके अलावा मैच के दिन ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए अगल-अलग रुट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा.

विक्की कौशल और कैटरीना की शादी ने जयपुर में पैदा की ये अजीब परेशानी, भटक रहे लोग

टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टीम के कई खिलाड़ी भी जयपुर पहुंच चुके हैं. रविवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जाएगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 3 टी 20 और 2 टेस्ट मैच खेलेंगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें