जयपुर में भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच देखने का है प्लान तो जान लें ये नियम, वरना एंट्री...
- राजस्थान के जयपुर में होने वाले इंडिया न्यूजीलैंड के मैच में शासन ने दर्शकों को आने की अनुमति दे दी है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही इंट्री मिलेगी. साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

जयपुर. काफी समय बाद राजस्थान में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. जिसको लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को होने वाले भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच में दर्शकों की अनुमति शासन ने दे दी है. साथ ही कोरोना की मैच के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी. इस गाइडलाइन का पालन न करने वालों को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी.
वहीं, मैच की टिकट गुरुवार से पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन मिलना शुरू हो जाएगी. साथ ही मैच के टिकट ऑफलाइन काउंटर भी मिलना गुरुवार से ही शुरू होंगे. स्टेडियम में करीब 28 हजार से अधिक दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं.
राजस्थान की गहलोत सरकार ने डिफाल्टर्स किसानों को दी राहत, मिलेगा फसली ऋण
बिना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के नो एंट्री
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने शासन से मैच में 100 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी की अनुमति मांगी थी, जिसे गहलोत सरकार ने मानते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके अनुसार, मैच के दौरान आरटीपीसीआर जांच या वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट दिखाने वाले दर्शकों को ही स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी जाएगी.
राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोगों की मौत की खबर
1000 से लेकर 15 हजार मैच की टिकट
करीब 8 साल बाद राजस्थान के जयपुर में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस बार टिकट के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. ईस्ट स्टैंड का टिकट 1 हजार, नॉर्थ स्टैंड का 2 हजार, साउथ स्टैंड का 2500, लॉन 3500 से 8 हजार, प्रेसिडेंट बॉक्स का 15 हजार, प्रेसिडेंट पवेलियन का 12 हजार वेस्ट रुफटॉप का 2 हजार और वेस्ट बॉक्स 10 सीट का 50 हजार रुपये का टिकट होगा.
अन्य खबरें
छठ पूजा के भोर अर्घ्य के बाद किया जाएगा पारण, जानें व्रत खोलने के लिए क्या खाएं क्या नहीं
Viral Video: दुल्हन को देखते ही पैरों पर गिर पड़े दूल्हे के दोस्त