मंगेतर की मौत के बाद 24 साल के फौजी ने की सुसाइड, मरने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा- तुम...
- राजस्थान के रहने वाले और उत्तराखंड में तैनात 24 साल के फौजी ने मंगेतर की आत्महत्या करने के बाद खुद भी मौत को गले लगाया. मरने से पहले फौजी ने सोशल मीडिया पर लिखा तुम नहीं तो मैं नहीं.

जयपुर. राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाले 24 साल के फौजी ने अपनी मंगेतर की मौत के दो दिन बाद ही अपनी जान भी दे डाली. सैनिक की मंगेतर ने शनिवार को आत्महत्या करके जान दे दी थी. जिसका झटका सैनिक को लगा और उसने भी सोमवार को सुसाइड कर लिया. फौजी की मौत की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि वह कुमाऊं रेजीमेंट से थे और देहरादून में तैनात थे. फौजी पप्पी लाल ने सोमवार की सुबह करीब 6 बजे आत्महत्या कर ली.
फौजी पप्पी लाल यादव के चचेरे भाई ने बताया कि पप्पू डिप्रेशन में थे. पप्पू की मंगेतर ने चित्तौड़गढ़ के जिले में जब अपनी जान दे दी थी तो उसके बाद वह अवसाद का शिकार हो गए थे. पप्पू के चचेरे भाई ने बताया कि फौजी ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के लिए पोस्ट डाला था. पप्पू के भाई ने बताया कि फौजी ने स्टेट्स में लिखा था कि तुम नहीं तो मैं नहीं (यदि तुम नहीं हो, तो मैं वहां नहीं रहूंगा).
राहत: अगले सप्ताह से राजस्थान के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
फौजी पप्पू लाल यादव के चचेरे भाई ने बताया कि वह लगभग 15-20 दिन पहले छुट्टी पर आया था. इसी के साथ पप्पू के चचेरे भाई ने बताया कि हाल ही में उसकी सगाई चित्तौड़गढ़ जिले में रहने वाली लड़की से सगाई हुई थी. पप्पू के भाई ने बताया कि फौजी की मंगेतर बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (बीएसटीसी) में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. दोनों की दिवाली के बाद शादी की तारीख फिक्स की गई थी.
पप्पू के भाई ने बताया कि लड़की ने 4 सितंबर शनिवार को आत्महत्या कर ली जिसके बाद से उनका भाई डिप्रेशन का शिकार हो गया था. पप्पू के भाई का कहना है कि लड़की के सुसाइड करने के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का भी कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
अन्य खबरें
जयपुर में नहीं थम रहा पालतू कुत्तों का आंतक, अब 5 साल के बच्चे पर किया हमला