Indian Navy recruitment 2022: बिना परीक्षा मिलेगी इंडियन आर्मी Jobs, जानिए पूरी डिटेल्स

Pratima Singh, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 10:31 AM IST
  • इंडियन नेवी ने 155 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 तक है.
बिना परीक्षा मिलेगी इंडियन आर्मी Jobs

Indian Navy recruitment 2022: देश की सेवा करने और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर,पायलट, ऑब्जर्वर, लॉजिस्टिक, एजुकेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच में 155 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं, जिसके लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 तक है.

155 खाली पदों पर होगी भर्ती

इस वैकेंसी के तहत कुल 155 खाली पद भरे जाएंगे. इसमें सामान्य सेवा हाइड्रो कैडर के लिए 40 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है और नेवल इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) के लिए 6, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के लिए 6, ऑब्जर्वर के लिए 8, इसके साथ पायलट पद के लिए 15, लॉजिस्टिक पोस्ट के लिए 18 और एजुकेशन पोस्ट के लिए 17, वहीं, इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए 45 पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे.

योग्यता और आवेदन शुल्क

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुए 60 फीसदी अंकों के साथ BE, B-TECH, MMC, M-TECH की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो. पद के मुताबिक, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग बताई गई है, जिसकी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. वहीं, अगर इसके एप्लीकेशन फीस की बात की जाए तो, इन पदों के लिए के लिए कोई आवेदन शुल्क नहींं जा रहा है यानी भारतीय नौसेना एसएससीओ प्रवेश जनवरी 2023 के लिए फीस फ्री है.

दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं-

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा सीधा आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक-

 https://www.joinindiannavy.gov.in/ 

दिए गए लिंक पर आवेदन किया जा सकता है और इसके नोटिफिकेशन के लिए लिंक-  http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_20_2122b.pdf 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें