भारत-अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू, महाजन फील्मड फायरिंग रेंज में हुई शुरु
- भारत-अमेरिका के सेना के बीच महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. यह युद्धाभ्यास सोमवार से शुरू हुआ है.

जयपुर: भारत-अमेरिका के सेना के बीच महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. यह युद्धाभ्यास सोमवार से शुरू हुआ है. इस बात की जानकारी राजस्थान के रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने दी. सोमवार को संयुक्त युद्धाभ्यास की लॉन्चिंग के मौके पर राष्ट्रीय गान की धुन के साथ दोनों देशों के झंडे फहराए गए. अमेरिकी सेना की कई बटालियनों से 270 जवानों का समूह शनिवार को सूरतगढ़ पहुंचा था.
बता दें, अमेरिका सेना का प्रतिनिधित्व 2 इन्फेंट्री बटालियन, 3 इन्फेंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बेट टीम के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है. डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह युद्धाभ्यास एंटी टेररिज्म संचालन पर केंद्रित होगा. इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सामरिक स्तर पर अभ्यास और एक दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं, सहयोग और तालमेल को बढ़ाना है. उद्घाटन समारोह सोमवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया. 170 इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने अमेरिकी दल का स्वागत किया.
AU बैंक जयपुर मैराथन को हुए 11 साल पूरे, SS स्टेडियम में 14 फरवरी को होगा आयोजन
वहीं, अभ्यास में नए शामिल किए गए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक, अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-2 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल सहित कई हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग किया जाएगा.
अन्य खबरें
सुप्रीम कोर्ट ने दिया अभिभावकों को बड़ा झटका, देनी होगी 2020-21 सत्र की 100% फीस
जयपुर: पिस्टल के दम पर लूटी टैक्सी कार, पुलिस कर रही मामले की छानबीन
पेट्रोल डीजल 8 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बढ़े दाम
जयपुर सर्राफा बाजार में सोने में दर्ज हुई गिरावट चांदी में आया उछाल, मंडी रेट