इंदिरा रसोई में परोसी गई कीड़े वाली सब्जियां, मौके पर पहुंची मेयर ने दिए जांच के आदेश
- राजस्थान की गहलोत सरकार इंदिरा रसोई योजना के तहत जरुरतमंदों को महज 8 रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराती है. राजस्थान में बीजेपी सरकार के समय इस योजना का नाम 'अन्नपूर्णा रसोई योजना' था. जिसको राजस्थान की गहलोत सरकार ने 'इंदिरा रसोई योजना' के नाम कर दिया.

जयपुर: जयपुर की इंदिरा रसोई योजना के खाने में कीड़े मिलने के बाद वहां हंगामा मच गया. सरकार ने जरूरतमंदों को सस्ते में भोजन मुहैया करवाने के ‘इंदिरा रसोई योजना' की शुरुआत की थी. पहले इस योजना को अपेक्स सर्किल स्थित अन्नपूर्णा रसोई के नाम से शुरु किया गया था. गुरुवार को जब लोग इंदिरा रसोई योजना में खाना खाने पहुंचे, तो उनकी सब्जियों में कीड़े निकल आए. जिसके लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया.
भोजन करने पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पार्षद गोविन्द छीपा को दी. सुनते ही वे मौके पर इंदिरा रसोई पहुंचे और भोजन को देखने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर से की. मेयर भी तुरंत इंदिरा रसोई पहुंची और सब्जियों की जांच पड़ताल की. शुरुआत में रसोई संचालक व वेंडर का कहना था कि सब्जियों में कीड़े नहीं है वह जीरा या अन्य कोई मसाले हैं. मौके पर ही सब्जियों को जांच कराई गई. जब सब्जियों में पानी डाल कर देखा तो कीड़े साफ साफ पानी के ऊपर तैरते नजर आ रहे थे.
जयपुर: निगम में अब महिला पार्षदों के पति नहीं कर सकेंगे नेतागिरी, जारी हुए आदेश
मेयर सौम्या गुर्जर ने सब्जियों में कीड़े तैरते देख तुरंत रसोई संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए. उन्होंने अपने बयान में कहा कि खबर सुनते ही वह मौके पर इंदिरा रसोई पहुंची और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आदेश भी दिए गए. भोजन करने पहुंचे लोगों का कहना था कि उनसे पहले भी काफी लोग वह दूषित खाना खा चुके होंगे यदि उनको कुछ समस्या होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.
अन्य खबरें
जयपुर डिस्कॉम के डिफेक्टिव मीटर 31 जुलाई तक बदले जाएंगे, जानें फुल डिटेल्स
'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर' अभियान का आगाज, कोरोना के खिलाफ चलेगी विशेष लड़ाई
जयपुर: निगम में अब महिला पार्षदों के पति नहीं कर सकेंगे नेतागिरी, जारी हुए आदेश
जयपुर में नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे बाइक और मोबाइल की चोरी, 2 गिरफ्तार