IPL Auction: राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे देवदत्त पडिकल, हेटमायर और प्रसिद्ध कृष्णा, इतने करोड़ में खरीदा
- इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिकल को 7.75 करोड़ तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. जयपुर. बेंगलु

जयपुर. बेंगलुरु में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिकल और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर खरीद लिया है. 2 करोड़ के बेस प्राइस लिस्ट में शामिल बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, वहीं शिमरोन हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. साथ ही कर्नाटक की ओर से घरेलु क्रिकेट खेलने वाले गेंदबाद प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ में खरीदा गया है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले देवदत्त की परफॉर्मेंस आईपीएल में बहुत ही शानदार थी.
इससे पहले आईपीएल 2019 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल को 20 लाख रुपये में खरीदा था. उस सीजन के दौरान उन्होंने कोई खेल नहीं खेला, हालांकि उन्होंने अगले सीजन में शानदार शुरुआत की. इसके बाद आरसीबी ने आईपीएल 2020 सीजन में बतौर ओपनर देवदत्त पडिकल को मैदान में उतारा था. उन्होंने टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक जड़ते हुए शानदार शुरुआत की. उन्होंने 15 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए और सीजन में टीम के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए. हालांकि, 2021 सीज़न में देवदत्त पडिकल का बल्लेबाजी प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं था, लेकिन उन्होंने एक खेल में नाबाद शतक बनाकर सुर्खियों में छा गए। देवदत्त पडिकल ने आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 411 रन बनाए. आरसीबी ने पडिक्कल को आईपीएल 2022 सीजन के लिए रिटेन नहीं किया.
IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने डिकॉक, पांडे, होल्डर को खरीदा, देखें लिस्ट
आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. हेटमायर को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रिटेन नहीं किया. वहीं, 2008 के चैंपियन रहे रविचंद्रन अश्विन को भी राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है और यह दो दिवसीय कार्यक्रम है जो रविवार को समाप्त होगा. इस नीलामी में कुल 600 क्रिकेटरों की नीलामी होगी.
अन्य खबरें
राजस्थान में मिलने वाला ऐसा चमत्कारी पत्थर जो दूध को बना देता है दही, विदेशों तक डिमांड
जयपुर से शेखावाटी-गंगानगर के बीच जल्द शुरू होगी लग्जरी बस, जानें जरूरी जानकारी
IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे अश्विन, 5 करोड़ में लगी बोली