जयपुर: नकली दवाइयों का मामला आया सामने, 9 दवाओं की बिक्री और निर्माण पर लगाई रोक
- जयपुर में नकली दवाइयों का मामला सामने आया है. इसे लेकर औषधि नियंत्रण संगठन ने प्रदेश में सरकारी ड्रग टेस्टिंग लैब की जांच की, जिसमें 9 दवाएं अमानक पाई गईं.
_1602250353765_1602250365818.jpg)
जयपुर शहर में नकली दवाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में नकली दवाओं को लेकर एक और मामला सामने आया है. हाल ही में की वहां की सेठी कॉलोनी में औषधि नियंत्रण संगठन ने एकमात्र सरकारी ड्रग टेस्टिंग लैब की जांच की, जिसमें 9 दवाएं अमानक पाई गईं. ऐसे में औषधि नियंत्रण संगठन ने दवाओं के निर्माण और बिक्री पर भी रोक लगा दी है.
ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के अमानक दवाओं के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने कहां स्टॉक जब्त कर कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं. राजाराम शर्मा के मुताबिक इसमें सिरमौर की ग्रेमपस की सेफेलेक्सिन निओमाइसिन सल्फेट एंड प्रेडनीसोल इंट्रा मेमेरी ट्यूब ( बैच नंबर आईएमओ -181, एक्सपायरी डेट अक्टूबर-20), हिमाचल प्रदेश की मोनटेक बायोफार्मा की पेंटाप्राजोल गेस्ट्रो रेजिस्टेंट टेबलेट (बैच नंबर टी-5540, एक्सपायरी डेट मार्च-21).
मंदिर जमीन विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, जयपुर में मौत
सोलन की लाइव वेल हैल्थ केयर की राबेप्राजोल सोडियम एंड डॉमपेरीडोन कैप्सूल (बैच नंबर एलजीसी-19077, एक्सपायरी डेट फरवरी-21), जयपुर की विवेक फार्मा की मेट्रोनिडाजोल टेबलेट (बैच नंबर एमजेडटी19009, एक्सपायरी डेट अप्रैल-21), उतराखंड की टूलब्रास फार्मूलेशन की एलप्राजोलाम टेबलेट (बैच नंबर एनजी50टी903, एक्सपायरी डेट दिसंबर-20), एमपी की सुपर फार्मूलेशन कि राबेप्राजोल सोडियम एंड डोमपेरीडोन टेबलेट (बैच नंबर आरडीए01, एक्सपायरी डेट मार्च-21), चंडीगढ़ की ल्यूमेक्स फार्मास्यूटिकल की राबेप्राजोल सोडियम टेबलेट (बैच नंबर टी-614-बी, एक्सपायरी डेट अप्रैल-21), हरिद्वार की बद्रीवास बायोटेक की पेंटाप्राजोल टेबलेट 400 एमजी (बैच नंबर बीटी-008, एक्सापयरी डेट मार्च -21) और उतराखंड की वालसन होम्यो फार्मास्यूटिकल की निमूस्लाइड एंड पैरासिटामॉल टेबलेट ( बैच नंबर डब्ल्यूटी-7790919, एक्सपायरी डेट अगस्त-21) शामिल हैं.
अमानक दवाओं को ध्यान में रखते हुए औषधि नियंत्रण अधिकारियों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत नकली दवाइयों का स्टॉक जब्त करने और कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं.
अन्य खबरें
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन को मिली हरी झंडी.
भारतीय सेना में बढ़ी दूध की मांग तो जयपुर डेयरी ने रात-दिन एक कर यूं की सप्लाई