गहलोत सरकार ने किया 24 अधिकारियों का ट्रांसफर, 15 आईएएस, 4 IPS और दो RAS, देखें लिस्ट
- राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बड़े तबादले किए हैं जिनमें शनिवार आधी रात को 24 अधिकारियों के ट्रांसफर हो गए. इन 24 अधिकारियों में से 15 आईएएस और सात आईपीएस समेत दो आरएएस अधिकारी शामिल हैं.

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बड़े तबादले किए हैं जिनमें शनिवार आधी रात को 24 अधिकारियों के ट्रांसफर हो गए. इन 24 अधिकारियों में से 15 आईएएस और सात आईपीएस समेत दो आरएएस अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि इस तबादला की लिस्ट में चार जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिये गये हैं. जिन 15 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है उनमें शिखर अग्रवाल, समित शर्मा और रविशंकर श्रीवास्तव जैसे बड़े चेहरे भी शामिल हैं. साथ ही आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में भी कई बड़े चेहरे शामिल हैं जिनमें डॉ राजीव प्रचार, आलोक कुमार वशिष्ठ भी शामिल हैं.
लिस्ट अनुसार जिन सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें आलोक कुमार वशिष्ठ-डीजीपी, पुलिस रेल्वेज जयपुर और पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल शामिल हैं. साथ में एसपी भ्रष्टाचार निदेशक ब्यूरो जयपुर डॉ राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा मुख्यमंत्री सतर्कता शंकर दत्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सिधू और पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉक्टर अमृता दुहान शामिल हैं. वहीं जिन दो आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं उनमें सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर हजारीलाल अटल और अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कोटा नरेश कुमार मालव के नाम हैं.
15 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट
शंकर श्रीवास्तव-महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान
शिखर अग्रवाल-अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण
विकास सीतारामजी भाले-सचिव देवस्थान विभाग
केके पाठक- सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं
डॉ समित शर्मा- सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
अरूणा राजोरिया-सीईओ स्टेट हैल्थ एश्योरेंस कंपनी, मिशन निदेशक एनआरएचएम
जितेन्द्र कुमार उपाध्याय-सचिव जीएडी
सुधीर कुमार शर्मा-विशिष्ठ शासन सचिव वित्त बजट
-शुचि त्यागी-आयुक्त कॉलेज शिक्षा
निमर्ला मीणा-सदस्य सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
राजेन्द्र भट्ट-संभागीय आयुक्त उदयपुर,टीएडी आयुक्त
आराधना सक्सेना-रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा
करण सिंह-आयुक्त देवस्थान विभाग
प्रज्ञा केवलरमानी-निदेशक पब्लिक सर्विसेज, जन अभियोग निराकरण विभाग
जसमीत सिंह संधू-सीईओ जिला परिषद जयपुर
अन्य खबरें
IPL सट्टे में 10 लाख हारने के बाद तीन शातिरों की ATM लूट की कोशिश
बजरंगबली भक्त निकला चोर, दान पेटी उठाने से पहले टेका माथा, वायरल वीडियो
जब भैंस ने नहीं दिया दूध तो परेशान युवक पहुँच गया थाने, पुलिस से की शिकायत