जयपुर CMHO ऑफिस का बताकर ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगे पैसे, पीड़ित की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 3:10 PM IST
  • 1 जून को डॉक्टरों ने बताया कि सुरभि की मां कविता भार्गव को ब्लैक फंगस हो गया है जिसके चलते उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन नहीं होने का हवाला देते हुए सीएचएमओ में आवेदन किए जाने की सलाह दी.
जयपुर CMHO ऑफिस का कर्मचारी बताकर ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगा 40हजार फिर भी नहीं मिली दवा. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की डिलीवरी देने के बहाने ठगों ने एक युवती से 40000 रुपए ऐंठ लिए. युवती की मां की मौत हो जाने के बाद भी जब इंजेक्शन की डिलीवरी नहीं हुई तो युवती को शक हुआ जिस पर युवती ने जयपुर के मालवीय नगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के मालवीय नगर की रहने वाली 26 वर्षीय सुरभि भार्गव कोरोना संक्रमित अपनी मां का इलाज कराने को एक निजी अस्पताल में पहुंची. सुरभि ने अपनी मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया.

1 जून को डॉक्टरों ने बताया कि सुरभि की मां कविता भार्गव को ब्लैक फंगस हो गया है जिसके चलते उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन नहीं होने का हवाला देते हुए सीएचएमओ में आवेदन किए जाने की सलाह दी. डॉक्टरों के अनुसार मरीज को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की 6 वायल लगातार पांच दिनों तक लगाई जानी थी. डॉक्टरों ने बताया कि आवेदन किए जाने पर ही सीएमएचओ की ओर से इंजेक्शन दिए जाएंगे जिसके बाद सीएचएमओ ऑफिस को मेल के जरिए आवेदन किया गया.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर निलंबन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जल्द होगी सुनवाई

रात करीब 8 बजे सीएचएमओ ऑफिस से सुरभि को एक फोन आता है. कॉल करने वाले ने अपने आप को सीएचएमओ ऑफिस में अमित नाम का कर्मचारी बताकर ब्लैक फंगस की इंजेक्शन के लिए 72000 की डिमांड की. अमित वर्मा ने बताया कि 6 बायल के प्रति इंजेक्शन 12000 रुपये के हिसाब से कुल 72000 रुपए देने होंगे. साथ ही 400 रुपए डिलीवरी चार्ज भी लगेंगे. मां की गंभीर हालत को देखते हुए सुरभि ने बात मान ली और आधी रकम उसने फोन-पे के जरिए तय कर दिया. भुगतान किए जाने के बाद सुरभि ने अमित को फोन कर इंजेक्शन की डिलीवरी के बारे में पूछा जिस पर अमित ने पूरे रुपए दिए जाने का दबाव बनाया. उसने कहा कि पूरे रुपए देने के बाद ही इंजेक्शन मिल सकेगा.

रुपए की डिमांड करने के चलते सुरभि को संदेह होने लगा.उसने अमित से आई कार्ड दिखाने को कहा. अपनी पोल खुलते देख अमित ने कहा कि पैसे पूरे नहीं दिए तो इंजेक्शन किसी अन्य मरीज को पहुंचा दिए जाएंगे.इसके बाद मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इतना कहकर अमित ने फोन बंद कर दिया. इसके बाद सुरभि ने उसे व्हाट्सएप पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी.

जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू हटा, 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा घर

रुपए मांगे तो भेज दी फर्जी रसीद

सुरभि ने अमित से जब रुपए वापस किए जाने की बात कही तो उसने रुपए वापस भेज देने का वादा करते हुए पुलिस में शिकायत न किए जाने का दबाव बनाया. इसके बाद अमित नर फ़ोन पे पेमेंट की फर्जी रसीद बनाकर सुरभि के व्हाट्सएप पर भेज दिया जबकि सुरभि के खाते में रुपए वापस नहीं हुए. अमित ने दोबारा स्क्रीनशॉट भेज कर सुरभि को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. इस दौरान 4 जून को सुरभि की मां की ब्लैक फंगस से मौत हो गई जिसके बाद सुरभि ने 12 जून को मालवीय नगर थाने में घटना की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया जिसके बाद सुरभि ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें