जयपुर: एक महीने बाद सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल मीटिंग में, CM गहलोत संग बैठे
- राजस्थान में छिड़ी राजनीतिक हलचल के बीच एक महीने बाद सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत से मिले हैं. सचिन पायलट उनके घर विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं.

जयपुर. कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट लगभग एक महीने की बगावत के बाद आखिरकार जयपुर में राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में पहुंच ही गए. इसी मीटिंग में नहीं आने की वजह से 14 जुलाई को उनको डिप्टी सीएम के पद के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया था.
राजस्थान में इसी वजह से सीएम अशोक गहलोत की सरकार पर संकट पैदा हो गया था और पायलट पर बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिराने का आरोप तक लगा.
राजस्थान की सियासत: गहलोत और पायलट के बीच क्या होगी केमिस्ट्री, बना एक पहेली
हालांकि, प्रियंका गांधी की पहल और राहुल गांधी के हस्तक्षेप से सचिन पायलट कांग्रेस कैंप में लौट आए हैं और गुरुवार को पार्टी एमएलए की मीटिंग में भी पहुंचे. शुक्रवार से राजस्थान की विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है जिसे बुलाने को लेकर गहलोत सरकार और राज्यपाल के बीच काफी खींचतान हुई थी. मीटिंग में गहलोत के बगल में पायलट बैठे जैसा पहले भी होता था.
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी बीजेपी
बैठक शुरू होने से ठीक पहले सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हाथ मिलाते हुए मुस्कुराते नजर आए. राजस्थान की सियासी जंग के बीच अशोक गहलोत और सचिन पायलट का ऐसा फोटो साथ आना कांग्रेस समर्थकों को राहत पहुंचाने वाला जरूर है.
अन्य खबरें
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी बीजेपी
जयपुर: राजस्थान की सियासत में गहलोत और पायलट के बीच की केमिस्ट्री अब भी एक पहेली
जयपुर: विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस और बीजेपी में दिन भर बैठकों का दौर
जयपुर: गहलोत के मंत्री खाचरियावास से ईडी ने की 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ