जयपुर: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की तैयारियां पूरी, सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल

Swati Gautam, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 8:39 PM IST
  • जयपुर में रविवार को कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई हटाओ रैली करने जा रही हैं. जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने इस रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली हैं. हालांकि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के आने पर संशय है.
जयपुर: महंगाई हटाओ रैली में सोनिया गांधी के आने पर संशय, राहुल गांधी पर पूरा फोकस

जयपुर: जयपुर में कल यानी 12 दिसंबर को कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ 'महंगाई हटाओ महा रैली' करने जा रही हैं. रविवार को होने वाले इस रैली के लिए कांग्रेस ने अपनी जबरदस्त तैयारी की है. पुरे शहर में पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगा दिए गए हैं. जिन पर प्रमुखता से राहुल गांधी की तस्वीरें हैं लेकिन प्रियंका गांधी की तस्वीरे कम नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी इस रैली में शामिल हो सकती हैं हालांकि अभी इस पर अभी संशय है. कांग्रेस की तरफ से भी इस पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रैली में प्रियंका गांधी की भी शामिल होने की संभावना है लेकिन हैरत कि बात यह है कि होर्डिंग्स पर प्रियंका गांधी की तस्वीरें भी कम नज़र आ रही हैं. पार्टी के बड़े नेता सोनिया गांधी की तरह प्रियंका गांधी के आने पर अभी मुहर नहीं लगा रहे हैं. जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में लगे बड़े होर्डिंग्स बता रहे हैं कि कल होने वाली 'महंगाई हटाओ महा रैली' में पूरा फ़ोकस राहुल गांधी पर रहने वाला है. 

सांडों की लड़ाई में गई थी युवक की जान, कोर्ट ने की नगर परिषद की संपत्ति कुर्क

वहीं इस रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस प्रेस वार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला से जब रैली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर सवाल पुछा गया तो वे भी सवालों से भागते नजर आये. उनके बाद अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी रैली में आ रहे हैं लेकिन पार्टी की अध्यक्षा के आने को लेकर जानकारी कल सुबह दी जाएगी. इस रैली को कांग्रेस के लिए बड़ी रैली माना जा रहा हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें