जयपुरःराजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 690 नए रोगी, पांच की मौत

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 1:13 PM IST
  • राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज सुबह जारी किए गए आंकडो़ं में 690 नए रोगी सामने आए है साथ ही 5 की मौत हुई है.अब तक कुल 915 रोगियों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु से भी ज्यादा संक्रमित रेट है राजस्थान की
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जयपुर सहित सभी 33 जिलों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. एक ओर जहां पॉजिटीव रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं मौत के आंकड़े भी डरा रहे है. आज राजस्थान में कुल 690 नए रोगी सामने आए है.और 5 रोगियों की मौत हो चुकी है. 

ज़िलेवार आँकड़े 

आज जयपुर में 99, अजमेर में 138, अलवर 100, भीलवाड़ा में 106,बूंदी 38, चितौरगढ़ में 22, जोधपुर में 36, नागौर में 50, प्रतापगढ़ में 19, उदयपुर 82, रोगी पॉजिटीव आए है.वहीं अब तक कुल पॉजिटीव रोगियों की संख्या 65979 हो गई है. वहीं 50393 रोगी कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. फिलहाल प्रदेश में 14671 एक्टिव कोरोना रोगी है.

हालांकि, चिंता की बात ये है कि प्रदेश में रोगियों के दोगुने होने की रफ्तार सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में शुमार महाराष्ट्र (31 दिन में), तमिलनाडु (30 दिन में) और दिल्ली (55 दिन में) से भी तेज है. राजस्थान में कोरोना की इस बेलगाम रफ्तार को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान पांच जिलों (जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और अलवर) का है. क्योंकि पिछले 28 दिनों में बढ़े करीब 32 हजार रोगियों में से करीब 17 हजार इन्हीं जिलों से हैं। यही नहीं, कुल 65 हजार रोगियों में से 32 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित भी इन्हीं पांच जिलों के हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें