जयपुर में कोरोना केस 8500 पार, एक दिन में रिकॉर्ड 697 नए केस

Smart News Team, Last updated: Sun, 23rd Aug 2020, 1:51 PM IST
  • जयपुर में पहली बार एक ही दिन में 259 रोगी आए सामने, स्वास्थ्य विभाग सहित एक दर्जन विभागों में 100 से अधिक कर्मचारी कोरोना की चपेट में
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आज कोरोना पॉजिटिव के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आए है. शनिवार को जहां 259 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं आज 110 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रविवार को सुबह साढ़े दस बजे तक 697 नए पॉजिटिव केस प्रदेश में सामने आए हैं. '

ज़िलेवार ब्योरा

इनमें से सबसे अधिक सबसे अधिक अलवर से 115, जयपुर से 110, कोटा से 110 और जोधपुर 109 केस दर्ज हुए है. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार, राज्य में रविवार सुबह तक 14 हजार 759 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 69 हजार 961 पहुंच गया है. वहीं, कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 54 हजार 252 पहुंच गई है. कुल कोरोना पॉजिटिव 950 लोगों की मौत हो गई है. आज सुबह 6 मरीजों की दर्ज की गई है.

सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में

वहीं सूबे का स्वास्थ्य विभाग कोरोना की सबसे ज्यादा चपेट में आया है. अब तक कोरोना की चपेट 2 आईएएस, 2 आईपीएस और जज संक्रमित हो चुके है. काेराेना संक्रमण अब गली-माेहल्लाें से सरकारी विभागाें तक पहुंच गया है. राजधानी जयपुर में करीब एक दर्जन सरकारी विभागाें में 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पाॅजिटिव हुए है. पिछलें दिनाें स्वास्थ्य विभाग तक में 28 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित मिले थे. इसके अलावा पुलिस, जेडीए, हाईकाेर्ट, हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग के सैंकड़ाें कर्मचारी पाॅजिटिव मिले.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें