जयपुर: CM अशोक गहलोत के दफ्तर, आवास तक कोरोना की दस्तक, 10 कर्मचारी पॉजिटिव मिले
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी तरह की मुलाकातें रद्द कीं, लोगों से एक बार फिर अपनी सेहत का ख्याल रखने की अपील

जयपुर : कोरोना की पहुंच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय और उनके निवास तक हो गई है. इन दोनों जगहों में 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री गहलोत ने फिलहाल सभी तरह की मुलाकातें रद्द कर दी हैं. यहां तक कि वीरवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को भी रद्द कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अभी उनसे मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपनी सेहत का ख्याल रखने की अपील की है. गौरतलब है कि राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए उनके आवास और कार्यालय में आते हैं. मुलाकात से पहले कार्यालय और आवास के सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करना होता है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री ने मुलाकातें रद़्द कर दी हैं.
बता दें कि राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 1345 नए मामले सामने आए. इनमें जयपुर में 225 मामले सामने आए. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 76015 पहुंच गया. प्रदेश में कोरोना से अब तक 1005 मरीजों की जान जा चुकी है. इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 266 मरीजों की मौत हुई.वहीं, सैंपल की बात करें तो राज्य में अब तक 22.28 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें कुल 76015 पॉजिटव मिले हैं, जिनमें 60585 लोग रिकवर हो चुके हैं. इनमें से 59860 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. गुरुवार तक राज्य में कुल 14425 सक्रिय केस बचे हैं.
अन्य खबरें
जयपुर में उत्तरी रिंग रोड़ के विकास की तैयारियां शुरू, 90 मीटर होगी चौड़ाई