जयपुर में आज पॉजिटिव से तीन गुणा ज्यादा कोरोना मरीज हुए रिकवर

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th May 2021, 8:19 PM IST
  • जयपुर से लगातार दूसरे दिन राहत की खबर है. यहाँ कोरोना केस में लगातार गिरावट  देखी गई .यहां बीते 24 घंटे में 2558 पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि 8 हजार 432 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.
प्रतिकात्मक तस्वीर 

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच लगातार दूसरे दिन आंकड़ों से काफी राहत मिली है. जी हां, जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की तुलना में करीब 3 गुना से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 2 हजार 558 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 8 हजार 432 पॉजिटिव मरीज रिकवर हुए हैं. अब यहां 60 हजार 680 एक्टिव केस हैं. बता दें कि मौत के आंकड़े भी कुछ कम हो रहे हैं. आज शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में 41 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. जबकि अब तक कुल 1539 मौत जयपुर में कोरोना से हो चुकी है. गौरतलब है कि राजधानी में 16 लाख 88 हजार 754 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए थे. अब तक इनमें से 1 लाख 66 हजार 552 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

 

वहीं, पूरे राजस्थान की बात की जाए तो 10 हजार 290 पॉजिटिव मामले मिले हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 24 हजार 440 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. इस दौरान 156 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 6 हजार 770 लोगों की मौत हो चुकी है. अब 1 लाख 94 हजार 382 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं.

तौकते से पहले की सतर्कता, कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने दिया ये आदेश

जयपुर जिले की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस झोटवाड़ा इलाके में मिले हैं. झोटवाड़ा में 166 पॉजिटिव मामले मिले. जबकि सोडाला में 114, वैशाली नगर में 88, टोंक रोड इलाके में भी 88, सीतापुरा में 51, शास्त्री नगर में 48, सांगानेर में 54, रामगंज में 10, रामनगर में 13, पुरानी बस्ती में दो, फागी और फुलेरा में 17-17, पत्रकार कॉलोनी में 43, निवारू रोड पर 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, मुरलीपुरा में 55, मानसरोवर में 47, महेश नगर में 20, लाल कोठी में 44, कोटपूतली में 12, खातीपुरा में 34, कालवाड रोड पर 49, जेएलएन मार्ग पर 44, झालाना में 42, जवाहर नगर में 42, जमवारामगढ़ में 27, जगतपुरा में 70, इंदिरा गांधी नगर में 24, हरमाड़ा में 12, गोपालपुरा में 44, गोविंदगढ़ में 32, गोनेर रोड पर 25, गांधी नगर में 21, दुर्गापुरा में 32, दूदू में 21, सी स्कीम में 36, सिविल लाइंस में 19, चांदपोल में 14, ब्रह्मपुरी में 44, भांकरोटा में 24, बस्सी में 36, बरकत नगर में 11, बनीपार्क में 49, बजाज नगर में 25, बगरू में 12, आमेर रोड पर 8, आमेर में 30, अजमेर रोड पर 44, एयरपोर्ट इलाके में 48, अग्रवाल फार्म में 15, आदर्श नगर में 30 और 22 गोदाम में 13 पॉजीटिव केस मिले हैं.इसके अलावा अन्य इलाकों में भी पॉजिटिव के सामने आए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें