शादी के बाद ससुराल आ रही थी नई बहू, रास्ते में घटी ऐसी घटना कि घर में छा गया मातम
- राजस्थान में विदा के बाद रास्ते में बदमाशों ने दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. जब वो उसमें नाकाम रहे तो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें दूल्हा-दुल्हन को गोली लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जयपुर. राजस्थान में एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें अज्ञात बदमाशों ने दुल्हन का अपहरण करने की कोशिश की. जब वो उसें नाकाम रहे तो दूल्हा-दुल्हन पर गोली चला दी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर-वधू के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है.
इस घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि आरोपी नजर में हैं, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. ये घटना राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र की है. शुक्रवार को बारात झुझुनूं से सीकर आई थी. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक शादी की सभी रस्में पूरी हुईं. जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन एक कार में विदा हुए. रास्ते में कुछ बाइक सवार युवकों पे गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी.
दूसरी शादी पर बर्खास्त हो गए थे IPS, अब मिली राहत
जिसके बाद कार के पास से गुजरी बाइक पर सवार युवकों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी. जिसमें दूल्हा-दुल्हन के सिर और चेहरे पर छर्रे लगे हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी का ड्राइवर भी घायल है. फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों में पुलिस के लिए भी गुस्सा था.
राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ कानून की मांग को लेकर सीएम गहलोत को लिखा पत्र
दूल्हा-दूल्हन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया. लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
अन्य खबरें
शादी में फायरिंग के दौरान बाउंसर को लगी गोली, परिवार ने हाईवे पर शव रख किया हंगा
मोस्ट वांटेड को शादी के मंडप से उठाने के बाद वाहवाही, अब पुलिस चंगुल से गायब
मुंबई से आगरा शादी करने आया दूल्हा फेरों से पहले थाने पहुंचा, दहेज का केस दर्ज
स्कूल अफेयर की फोटो पति को भेज शादी तोड़ी, लिव-इन में रखा, फिर कर ली दूसरी शादी