जयपुर में आईपीएस परिवार से ठगी, एड्रेस के झांसे में लेकर मोटी रकम लूटी
- पार्सल के समय पर घर नहीं पहुंचने पर कूरियर कंपनी का नंबर सर्च किया गया. इस पर जब आईपीएस के परिजन ने उन नंबरों पर फोन किया तो ठगों ने पता गलत होने की जानकारी देकर एड्रेस अपडेट करने का हवाला देकर एक लिंक भी भेजा, उस लिंक को ओपन करते खाते से 99 हजार रुपए कट गए.

कोरोना के बाद जैसे -जैसे शहर खुल रहा है बदमाश और लुटेरे भी अपना पांव फैला रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर साइबर ठग नित रोज अलग-अलग तरह से झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बार तो ठगों ने एक आईपीएस के परिवार को झांसे में लेकर 99 हजार रुपए ठग लिए. ठगी का ये मामला जयपुर कमिश्नरेट के बजाज नगर थाने में दर्ज करवाया गया है. मामले के अनुसार हरियाणा में तैनात एक आईपीएस ने अपने पिता को एक पार्सल भेजा था.
पार्सल की जानकारी लेने के लिए परिवार के सदस्य ने नेट पर कूरियर कंपनी का नंबर सर्च किया. लेकिन साइबर ठगों ने कंपनी के नाम से फर्जी नंबर डाल रखा था. इस पर जब आईपीएस के परिजन ने उन नंबरों पर फोन किया तो ठगों ने कहा कि पार्सल पर घर का पता गलत लिखा हुआ इसलिए हमें एड्रेस अपडेट करना होगा. आरोपी ने कहा कि एड्रेस अपडेट करने के लिए 10 रुपए देना होगा. इसके लिए ठगों ने पैसे भेजने का एक लिंक भी भेजा, उस लिंक को ओपन करते ही उसके परिवादी के खाते से 99 हजार रुपए कट गए.
राजस्थान विवि: LLB और Law डिप्लोमा परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 2 जुलाई से होगा शुरू
जयपुर पुलिस ने बताया कि ठगी के संबंध में मुक्तानंद नगर निवासी निमिष गर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चचेरे भाई आइपीएस हिमांशु गर्ग हरियाणा के कुरुक्षेत्र में तैनात है. उन्होंने हरियाणा से पिता के नाम एक पार्सल भेजा था. पार्सल नहीं मिलने पर आईपीएस की चचेरी बहन निमिषा ने इंटरनेट पर कोरियर कंपनी का नंबर सर्च किया जिसके बाद उनके साथ यह ठगी की वारदात हुई. पुलिस ने साइबर ठगी में मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
केंडल जेनर के कैटवॉक के दीवाने हुए फैन्स, सामने आया वीडियो
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- प्रदेश में बिजली की रिकॉर्ड मांग पूरी की गई
मेरठ में फूड प्वॉयज़निंग के चलते 13 बच्चे और दो महिलाएं बीमार, अस्पताल में भर्ती