जयपुर: घर में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, भीषण आग में खाक हुई बाहर खड़ी कार

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th Aug 2020, 9:54 PM IST
  • राजधानी जयपुर के एक कस्बे के घर में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया. जिसके बाद भीषण आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि घर के बाहर खड़ी कार भी इसके चपेट में आ गई.
घर में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, भीषण आग में खाक हुई बाहर खड़ी कार

जयपुर. राजधानी जयपुर के एक कस्बे के घर में सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ जिसके बाद पूरे घर में आग लग गई. आग इतनी तेजी थी कि उसकी चपेट में बाहर खड़ी गाड़ी भी आ गई और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई. वहीं घर में भी मौजूद सारा फर्निचर, पंखे और दूसरा सामान भी जल गया. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मोहन लाल बजाज के घर हुई. अचानक उनकी रसोई में रखा सिलेंडर फट गया और पूरे घर में आग लग गई. 

राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-राम मंदिर बन सकता है एकता और भाईचारे का मिसाल

धमाके की आवाज से आसपास के घर भी हिला दिए. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों को सकुशल जलते हुए घर से बाहर निकाल लिया.

दरअसल धमाके के बाद घर के मेन गेट के पास ही आग लग गई जिसकी वजह से लोग अंदर फंस गए. दमकल कर्मियों ने पड़ोसी के घरों से भीतर जाकर उन्हें बाहर निकाला. इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें