जयपुर: डीजल 18 पैसे सस्ता, पेट्रोल के दाम स्थिर

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Sep 2020, 1:58 PM IST
  • जयपुर. सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया् लेकिन डीजल के दाम जरूर आज घट गए हैं.  तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 18 पैसे की कटौती की है और इसके भाव 79.78 रुपए प्रति लीटर पर आ गए. पेट्रोल के भाव 88.21 रुपए प्रति लीटर पर पड़े रहे.
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर: सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन डीजल के दाम जरूर आज घट गए हैं. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 18 पैसे की कटौती की है और इसके भाव 79.78 रुपए प्रति लीटर पर आ गए. पेट्रोल के भाव 88.21 रुपए प्रति लीटर पर पड़े रहे. सितंबर माह में पेट्रोल के दामों में 1.8 रुपए और डीजल के दामों में 2.84 रुपए प्रति लीटर कमी आई है. बता दें सितंबर माह में आज 15वीं बार डीजल के भावों में कमी की गई है. इस तरह 24 दिनों के भीतर 15वीं बार भावों में कटौती हुई है.

देश के महानगरों का हाल

दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम स्थिर रहे. पेट्रोल के भाव 81.06 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 16 पैसे घटकर 70.94 रुपए प्रति लीटर हैं. मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है. पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 17 पैसे घटकर 77.36 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. कोलकाता में भी आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. पेट्रोल के भाव 82.59 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 16 पैसे घटकर 74.46 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल के दाम 84.14 रुपए प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल के दाम 15 पैसे घटकर 76.40 रुपए प्रति लीटर है.

राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस पर प्रदर्शनकारियों का पथराव, एएसपी सहित कई घायल

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें