जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरार 13 अपराधी तलाशी अभियान में गिरफ्तार

Anurag Gupta1, Last updated: Mon, 15th Nov 2021, 2:05 PM IST
  • जयपुर पुलिस ने तलाशी अभियान में हत्या, लूट व मारपीट के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया. विराट नगर, शाहपुरा, मनोहरपुरा, कोटपुतली और दूदू पुलिस की विशेष टीमों ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया. 13 आरोपियों में एक नाबालिग और एक महिला शामिल.
जयपुर पुलिस (फाइल फोटो)

जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया. शहर से लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर लूट, फायरिंग और हत्याओं के विभिन्न मामलों में उनकी संलिप्तता के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया. सभी अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए.

एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि विराट नगर, शाहपुरा, मनोहरपुरा, कोटपुतली और दूदू पुलिस थानों की विशेष टीमों को विभिन्न अपराधों से संबंधित सुरागों का पालन करने और एक गहन अभियान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीमों ने मुश्तैदी दिखाते हुए धड़पकड़ की और कामयाबी हासिल की.

राजस्थान में कानपुर के चार एटीएम हैकर गिरफ्तार, 1.92 लाख कैश और 49 ATM कार्ड बरामद

बताया कि मनोहरपुर और शाहपुरा इलाकों में लूट, हत्या और गोलीबारी के विभिन्न मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान महेश भोला (25) के रूप में हुई, जिन्होंने शाहपुरा में एक व्यापारी से 1.7 लाख रुपये लूटे, मनोहरपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या की थी. पूरन मल, महेश मीणा, सुरेंद्र मीणा और विकास कुमार को शरण देने का भी आरोप था. इसी तरह विराट नगर निवासी 32 वर्षीय सीता राम को मनोहरपुर षडयंत्र मामले में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि मनोहरपुरा थाना क्षेत्र के भोजपुरा इलाके में सात नवंबर को मनोज मीणा (23) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों की पहचान पापू राम गुर्जर (48) और बलदेव गुर्जर (60) के रूप में की थी. लेकिन दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. साथ ही बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 22 वर्षीय अभिषेक पहलवान को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया. आरोपी कोटपुतली में एक हाईवे भोजनालय पर फायरिंग के आरोप में फरार चल रहा था.

पुलिस को 12 नवंबर को एक 26 वर्षीय युवक पर गोली चलाने के आरोप में विराट नगर के महेश पनिहार (19) और दिनेश पटेल (20) की तलाश थी. इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी तेजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोजामाबाद पुलिस ने राजमार्ग पर लोगों को लूटने में कथित संलिप्तता के आरोप में एक 21 वर्षीय आदमी और एक 27 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें