जयपुर में साउथ अफ्रीका से आया परिवार मिला कोरोना पॉजिटिव, शादी समारोह में हुआ था शामिल
- जयपुर में साउथ अफ्रीका से लौटे परिवार के चारों सदस्य कोरोना पॉजिटिव. परिवार दुबई-मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचा था. जयपुर में शादी समारोह में भी शामिल हुआ था. दिल्ली से आए थे वधु पक्ष वाले जिसके चलते दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य विभाग ने पत्र लिखा.
जयपुर. जयपुर में साउथ अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. पूरा परिवार 28 नवंबर को सिटी पैलेस में एक शादी समारोह शामिल हुआ था. परिवार 25 नवंबर को दुबई-मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचा. चिकित्सा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. परिवार एक शादी समारोह में अजीतगढ़ निवासी दो लोगों के सीधे संपर्क में था. मामले का खुलासा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में हुआ जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल परिवार का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लिया गया है रिपोर्ट आने का इंतजार है.
वधु पक्ष की भी हो जांच:
बताया जा रहा शादी के लिए वधु पक्ष दिल्ली से जयपुर आया था ऐसे में उनके भी संक्रमित होने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. जिससे वधु पक्ष की भी शीघ्र कोरोना जांच हो सकें. बता दें दक्षिण अफ्रीका से लौटा परिवार एक दिन पहले गुरुवार को संक्रमित पाया गया था. दादी का फाटक निवासी इस परिवार में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं. ओमिक्रॉन संदिग्ध मानते हुए आनन-फानन में इस परिवार को निगरानी में लेकर आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है.
गहलोत सरकार ने 3 अल्पसंख्यक गर्ल्स स्कूल के निर्माण को दी मंजूरी, राज्य बजट पर पड़ेगा असर
जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने में लगते है चार दिन:
जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है उसकी तुरंत जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है. जिससे मरीजों में कौन सा वेरिएंट है पता लगाया जा सके. वैसे तो जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का समय लगता है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अलर्ट करते हुए रिपोर्ट थोड़ा जल्दी तैयार करने को कहा गया है.
कई लोगों के संपर्क में आया परिवार:
परिवार 25 नवंबर को शादी में शामिल होने के लिए दुबई होते हुए जयपुर आए और अपने घर दादी का फाटक पर रुके. 27 नवंबर को परिवार सहित अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल हुए. एक दिसंबर को रिश्तेदार के टेस्ट कराने पर प़ॉजिटिव आया. उसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने संपर्क में आए घर परिवार से 12 सैंपल लिए जिमसें से पांच पॉजिटिव मरीज मिले. 2 दिसंबर को कॉन्ट्रेक्ट ट्रैसिंग के आधार पर टीम सुबह दादी की फाटक स्थित घर पहुंचीं. जहां पर परिवार के चारों सदस्य संक्रमित पाए.
जयपुर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. इस वक्त जयपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है. अब तक करीब 40 बच्चे संक्रमित मिल चुके है.
अन्य खबरें
डिप्टी CM ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, SP को माफियाओं की पार्टी कहा
मायावती की BSP का टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, सिराथू विधानसभा की थी डील
Corona Omicron Variant: UP में नई गाइडलाइन जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर टीम अलर्ट
फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने वाले कृष्ण पाल की जमानत याचिका खारिज