जयपुर सर्राफा बाजार में ऊपर नीचे होते रहे सोने व चांदी के दाम
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

जयपुर. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते 22 मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 48390 रही जबकि चांदी 67500 पर खुली. इसी तरह 23 मार्च को 48220 सोना तथा 66600 चांदी रही. 24 मार्च को सोना 48050 चांदी 66000 पर आकर रुक गई. 25 मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 48060 तथा उछाल के साथ चांदी 65300 रुपए हो गई. 26 मार्च को सोना 48160 चांदी 65700 रही जबकि 27 मार्च शनिवार को सोना 47840 तथा चांदी 65000 पर रुक गई.
22 मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 44390 रही. इसी तरह 23 मार्च को 44200 सोना, 24 मार्च को सोना 44050 पर आकर रुक गई. 25 मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 44060, 26 मार्च को सोना 44150 रही जबकि 27 मार्च शनिवार को सोना 43850 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
REET 2021: राजस्थान रीट एग्जाम अब 25 अप्रैल को नहीं होगा, जानें क्या है नई डेट
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 320 व चांदी 700 रुपए फिसली, आज का मंडी भाव
गहलोत सरकार ने होली और शब-ए-बरात के कार्यक्रम को सशर्त दी छूट, जानिए नया आदेश