जयपुर हैरिटेज: BJP महापौर प्रत्याशी के पति पर लगा पार्षद की खरीद फरोख्त का आरोप
- जयपुर हैरिटेज में भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर गैर भाजपाई पार्षदों की खरीद फरोख्त के आरोप लगे हैं. ये आरोप कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने अजय यादव पर लगाए हैं.
_1604928529084_1604928539555.jpg)
जयपुर: जयपुर हैरिटेज में महापौर के चुनाव के लिए ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. लेकिन इसी बीच जयपुर में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर गैर भाजपाई पार्षदों की खरीद फरोख्त के आरोप लगे हैं. ये आरोप कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने अजय यादव पर लगाए हैं. इस मामले को लेकर दशरथ सिंह ने सोमवार को जयपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है.
कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने अजय यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए इससे जुड़े ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी को सौंपे हैं. बता दें कि हैरिटेज से पार्षद दशरथ सिंह फिलहाल कूकस स्थित होटल जय बाग पैलेस में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में हैं. दशरथ सिंह ने सोमवार को मामले को लेकर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को बहुमत न मिलने पर वह गैर भाजपाई पार्षदों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वह धनबल और बाहुबल के जरिए किसी भी तरह गैर भाजपाई पार्षदों को खरीदने की कोशिश भी कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की जाए.
7 से 14 नवंबर तक निपटाया जाएगा विद्यार्थी बीमा का दावा
दशरथ सिंह ने आगे कहा कि उनके एक कार्यकर्ता ने उन्हें ऑडियो क्लिप उपलब्ध करवाई है. इसमें पार्षदों से संपर्क कर उन्हें ऑफर किया गया. इसके साथ ही उन्हें पैसे देने, बोर्ड में चेयरमैन बनाने, गाड़ी दिलवाने और वार्ड में ज्यादा काम करवाने सहित कई ऑफर दिए जा रहे हैं. पैसों को लेकर ऑडियो में केवल 25-25 की बात कही जा रही है. इसे लेकर माना जा रहा है कि पार्षदों को 25-25 लाख का ऑफर दिया जा रहा है.
अन्य खबरें
जयपुर में पुलिस कमांडो ने रेलिंग से लटककर दी जान, 7 दिसबंर को थी शादी
पशुपालन और नमक फर्जीवाड़े का फरार आरोपी मोंटी जयपुर एयरपोर्ट से अरेस्ट