Jaipur: सितंबर से शुरू होने जा रही है दुबई के लिए प्लाइट्स, टिकट बुकिंग शुरू

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Aug 2021, 1:29 PM IST
  • सितंबर से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो सकता है.
सितंबर से शुरू होने जा रही है दुबई के लिए प्लाइट्स

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो सकता है. सितंबर से ये फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है. एयरलाइंस ने 1 सितंबर से दुबई के लिए फ्लाइट्स में टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, कोविड के पहली लहर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद है. करीब 5 माह से फ्लाइट संचालन बंद होने से दुबई जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. दुबई से आने वाली फ्लाइट्स चल रही है लेकिन जाने के लिए फिलहाल कोई फ्लाइट्स नहीं चल रही है.

जयपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स केवल एयर अरबिया एयरलाइन शारजाह के लिए चला रही है. ये फ्लाइट्स भी रोजाना नहीं चल रही है, हफ्ते में 2 दिन ये प्लाइट चल रही है. अब एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने दुबई के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. दुबई की फ्लाइट शुरू होने पर जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालन बढ़ेगा. वहीं घरेलू फ्लाइट्स की श्रेणी में जयपुर से श्रीनगर के लिए भी 1 सितंबर से नई फ्लाइट शुरू हो सकती है.

SSC CGL Tier 1 Exam: कल से एसएससी CGL टीयर 1 की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

1 सितंबर से दुबई की इन फ्लाइट्स के शुरू होने की संभावना

जयपुर से शाम 6:30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195

जयपुर से सुबह 9:25 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-57

जयपुर से सुबह 6:45 बजे एयर अरबिया की फ्लाइट G9-436

एयर अरबिया की फ्लाइट दुबई के नजदीकी शहर शारजाह जाएगी

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें