प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 16 करोड़ की हेरोइन, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाई महिला

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 4:48 PM IST
  • युगांडा की एक महिला के पास से डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 16 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में हेरोइन से भरे 60 कैप्सूल छिपा रखे थे. कैप्सूल को निकालने के लिए डॉक्टर्स को महिला की सर्जरी करनी पड़ी. जिसमें दो दिन लग गए.
प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 16 करोड़ की हेरोइन, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाई महिला

जयपुर. एयरपोर्ट पर आए दिन सुरक्षाकर्मी ऐसे लोगों को पकड़ लेते हैं, जोकि विदेशों से गैर कानूनी चीजें लाते हैं जिनको लाने पर देश में प्रतिबंधित है. जैसे-जैसे हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो रही है वैसे-वैसे प्रतिबंधित सामान को एयरपोर्ट पर होने वाली जांच से बचाने के लिए तस्कर नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. जहां पर ड्रग्स तस्करी के आरोप में अफ्रीकी मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

चौंकाने वाली बात ये है कि पकड़ी गई महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में हेरोइन से भरे 60 कैप्सूल छिपा रखे थे. जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात लगभग 3 बजे महिला शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. जब महिला की जांच की गई तो अधिकारियों के होश उड़ गए. जिसके बाद डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने महिला को पकड़ लिया. प्राइवेट पार्ट में हेरोइन छुपाने की वजह से महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सर्जरी करके हेरोइन से भरे 60 कैप्सूल निकाले हैं.

शिक्षक ने की बेशर्मी की हदें पार, 10वीं की छात्रा से कहा- खुश कर दो पूरे नंबर दूंगा

महिला की सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स के मुताबिक प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल को इतने जटिल तरीके से छिपाए गए थे कि इन्हें निकालने में दो दिन का समय लग गया. फिलहाल महिला को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में जनरल सर्जरी वार्ड में रखा गया है. DRI के अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट से पकड़ी गई महिला का नाम अमानी हैवेंस लोपेज है. 31 साल की अमानी युगांडा की रहने वाली है. अमानी से पूछताछ की जा रही है. DRI महिला से ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें