7 जनवरी से पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का आयोजन

जयपुर. (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का आयोजन शुक्रवार से होगा. यह फिल्म फेस्टिवल पांच दिनों तक चलेगा. गौरतलब है कि यह जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का 14वां संस्करण है.
जिफ के संस्थापक निदेशक हनु रोज ने बताया कि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं मुख्य सचिव निरंजन आर्य शुक्रवार सायं साढ़े चार बजे महाराणा प्रताप सभागार में इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर रोमानिया से फिल्मकार रॉबर्ट पापा और अमरीका से अभिनेत्री मरियम पीरबन्द, कला और संस्कृति और फिल्म से जुड़े दिग्गजों के साथ पद्मश्री एस. शाकिर अली, पद्मश्री तिलक गिताई सहित देश विदेश के 80 से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा, 2021 में IAS-IPS समेत इन अफसरों पर गिरी गाज
उद्घाटन समारोह सहित पांचों दिन समारोह स्थल पर कोविड के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस मौके पर जाने-मान फिल्म स्क्रिप्ट राइटर जावेद सिद्दिकी को लाइफ टाइम अचीवमेट अवार्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही इस मौके पर जिफ में अवार्ड विनिंग फिल्मों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. आठ से ग्यारह जनवरी तक सुबह 10 से रात 10 बजे तक जीटी सैंट्रल स्थित ऑयनॉक्स फिल्मे दिखाई जायेगी.
श्री रोज ने बताया कि इस बार का जिफ समारोह राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग (नॉर्थन रीजन) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
अन्य खबरें
गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिहार के 9 बच्चों की फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई
इमरान की हरामी और अनंत की बिटरस्वीट का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन