सर्राफा बाजार 12 दिसम्बर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में सोना और चांदी हुआ महंगा

जयपुर। रविवार, 12 दिसम्बर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में सोने का भाव और चांदी के भाव में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जयपुर में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,624 रुपए हो गई है. वहीं 24 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4,855 रुपए हो गई है. बात अगर चांदी के रेट की की जाए तो कल के मुकाबले प्रति ग्राम चांदी की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जयपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 300 रुपए की कमी आई है. जयपुर में आज 1 किलो चांदी की कीमत 65,100 रुपए हो गई है.
12 दिसम्बर को जयपुर के मार्केट में 24 कैरेट वाली 10 ग्राम सोने की कीमत 48,550 रुपए हो गई है. फिलहाल पूरे राजस्थान के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमत में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलो पर 300 रुपए की बढ़ोतरी आई है. जयपुर के बाजार में आज के दिन 22 कैरेट और 24 कैरेट की आठ ग्राम और 10 ग्राम वाली सोने की कीमत में कल के मुकाबले बढ़े हैं. इसी के साथ 22 कैरेट की 10 ग्राम वाली सोने की कीमत 46,240 रुपए पर बनी हुई है.
इसी तरह जोधपुर में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जोधपुर में 10 ग्राम की 22 कैरेट वाली सोने की कीमत 46,240 रुपए हो गई है. जोधपुर में 24 कैरेट के 10 ग्राम वाली सोने की कीमत 48,550 रुपए हो गई है. जोधपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 300 रुपए की बढ़ोतरी आई है. दाम बढ़ने के बाद जोधपुर में प्रति किलो चांदी की कीमत 65,100 रुपए हो गई है. राजस्थान के दूसरे शहरों की तरह अलवर, बीकानेर, उदयपुर में भी सोने और चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 300 रुपए बढ़ी है.
अन्य खबरें
जयपुर: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की तैयारियां पूरी, सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट,कल घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
सांडों की लड़ाई में गई थी युवक की जान, कोर्ट ने की नगर परिषद की संपत्ति कुर्क