सर्राफा बाजार 2 दिसम्बर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में सोना और चांदी हुआ सस्ता

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 7:46 AM IST
Sarrafa Bazaar Rate of december 2: 2 दिसम्बर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में सोने और चांदी के भाव में थोड़ी कमी देखने को मिली है. गुरूवार को 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 25 रूपए की कमी देखी गई है. इसके साथ ही जयपुर में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,574 रुपए हो गई है.
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में सोना चांदी का रेट. (फाइल फोटो)

जयपुर। गुरूवार, 2 दिसम्बर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में सोने और चांदी के भाव में थोड़ी कमी देखने को मिली है. गुरूवार को 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 25 रूपए की कमी देखी गई है. इसके साथ ही जयपुर में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,574 रुपए हो गई है. वहीं 24 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4,803 रुपए हो गई है. बात अगर चांदी के रेट की की जाए तो कल के मुकाबले प्रति ग्राम चांदी की कीमत में 20 पैसे की कमी देखने को मिल रही है. जयपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 200 रुपए की कमी आई है. जयपुर में आज 1 किलो चांदी की कीमत 66,300 रुपए हो गई है.

 2 दिसम्बर को जयपुर के मार्केट में 24 कैरेट वाली 10 ग्राम सोने की कीमत 48,030 रुपए हो गई है. फिलहाल पूरे राजस्थान के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमत में कमी देखने को जरूर मिल रही है. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलो पर 200 रुपए की कमी आई है. जयपुर के बाजार में आज के दिन 22 कैरेट और 24 कैरेट की आठ ग्राम और 10 ग्राम वाली सोने की कीमत में कल के मुकाबले सस्ती हो गई है. वहीं जयपुर में 22 कैरेट की 10 ग्राम वाली सोने की कीमत कल के मुकाबले 250 रूपए सस्ती हो गई है. इसी के साथ 22 कैरेट की 10 ग्राम वाली सोने की कीमत 45,740 रुपए पर बनी हुई है.

     पेट्रोल डीजल 2 रेट: जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बिकानेर समेत पूरे राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

इसी तरह जोधपुर में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जोधपुर में 10 ग्राम की 22 कैरेट वाली सोने की कीमत 45,740 रुपए हो गई है. जोधपुर में 24 कैरेट के 10 ग्राम वाली सोने की कीमत 48,030 रुपए हो गई है. जोधपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 200 रुपए की कमी आई है. महंगी होने के बाद जोधपुर में प्रति किलो चांदी की कीमत 66,300 रुपए हो गई है. राजस्थान के दूसरे शहरों की तरह अलवर, बीकानेर, उदयपुर में भी सोने और चांदी की कीमत में थोड़ी कमी देखी गई है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 200 रुपए सस्ती हो गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें