सर्राफा बाजार 17 नवंबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर में सोना और चांदी हुआ महंगा

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Wed, 17th Nov 2021, 5:54 AM IST
  • Sarrafa Bazaar Rate of November 17: 17 नवंबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में सोने और चांदी के भाव में थोड़ी उछाल देखने को मिली है. बुधवार को 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 25 रूपए की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही जयपुर में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,729 रुपए हो गई है. 
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में सोना चांदी का रेट. (फाइल फोटो )

जयपुर। बुधवार, 17 नवंबर को जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में सोने और चांदी के भाव में थोड़ी उछाल देखने को मिली है. बुधवार को 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 25 रूपए की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही जयपुर में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 4,729 रुपए हो गई है. वहीं 24 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4,965 रुपए हो गई है. बात अगर चांदी के रेट की की जाए तो कल के मुकाबले प्रति ग्राम चांदी की कीमत में 50 पैसे की बढ़त देखने को मिल रही है. जयपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 500 रुपए की कमी आई है. जयपुर में आज 1 किलो चांदी की कीमत 71,500 रुपए हो गई है.

 17 नवंबर को जयपुर के मार्केट में 24 कैरेट वाली 10 ग्राम सोने की कीमत 49,650 रुपए हो गई है. फिलहाल पूरे राजस्थान के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को जरूर मिल रही है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलो पर 500 रुपए की उछाल आई है. जयपुर के बाजार में आज के दिन 22 कैरेट और 24 कैरेट की आठ ग्राम और 10 ग्राम वाली सोने की कीमत में कल के मुकाबले महंगी हो गई है. वहीं जयपुर में 22 कैरेट की 10 ग्राम वाली सोने की कीमत कल के मुकाबले 250 रूपए महंगी हो गई है. इसी के साथ 22 कैरेट की 10 ग्राम वाली सोने की कीमत 47,290 रुपए पर बनी हुई है. 

 हरियाणा के सुल्तान भैंसे की टक्कर का है राजस्थान का भीम, मालिक ने 24 करोड़ में भी नहीं बेचा..    

इसी तरह जोधपुर में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जोधपुर में 10 ग्राम की 22 कैरेट वाली सोने की कीमत 47,290 रुपए हो गई है. जोधपुर में 24 कैरेट के 10 ग्राम वाली सोने की कीमत 49,650 रुपए हो गई है. जोधपुर में 1 किलो चांदी की कीमत में 500 रुपए की बढ़ोतरी आई है. महंगी होने के बाद जोधपुर में प्रति किलो चांदी की कीमत 71,500 रुपए हो गई है. राजस्थान के दूसरे शहरों की तरह अलवर, बीकानेर, उदयपुर में भी सोने और चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 500 रुपए महंगी गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें