जयपुर:राजस्थान में पैर पसारता कोरोना, 1287 नए पॉजिटीव,16 की मौत, कुल 59979 रोगी

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th Aug 2020, 7:28 AM IST
  • जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. आज भी प्रदेश में 1287 नए कोरोना रोगी पॉज़िटिव आए है. अब तक 862 रोगियों की मौत हो चुकी है.कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 69979 हो चुकी है. हर कोई कोरोना की दहशत में है.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर सहित प्रदेश में बढ़ता कोरोना का संक्रमण अब हर किसी के लिए काल बनकर सामने आ रहा है.आज जहां 1287 नए रोगी कोरोना पॉज़िटिव आए है. वहीं 16 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अब पॉज़िटिव रोगियों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है.वहीं राहत की एक खबर यह है कि करीब 45254 रोगी कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके साथ ही इनमें से 43819 रोगियों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

किस जिले में कितने रोगी आए सामने

इनमें जोधपुर में 161, बीकानेर में 138, कोटा में 116, अलवर में 129, अजमेर में 99, सीकर में 81, जयपुर में 67, धौलपुर में 63, राजसमंद में 66, झालावाड़ में 51, भीलवाड़ा में 57, नागौर में 45, भरतपुर में 36, पाली में 29, उदयपुर में 37, सिरोही में 25, जालौर में 20, टोंक में 16, जैसलमेर में 16, चूरू में 14, गंगानगर में 6, बारां में 5, डूंगरपुर में 4, करौली और हनुमानगढ़ में 3-3, दौसा में 1, पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59979 पहुंच गया। वहीं, 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर और जयपुर में 3-3, नागौर, बारां और भरतपुर में 2-2, बाड़मेर, अजमेर, डूंगरपुर और पाली में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 862 पहुंच गया।

प्रदेश में कोरोना से अब तक 862 रोगियों की मौत हो चुकी है. जयपुर में सबसे ज्यादा 224,जोधपुर में 87, भरतपुर में 61, अजमेर में 56, कोटा में 53, बीकानेर में 52, नागौर में 36, पाली में 34, धौलपुर में 18, उदयपुर में 15 और सिरोही में 11 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 11, ​राजसमंद में 11, भीलवाड़ा में 8, डूंगरपुर, जालौर और ​करौली में 7-7, टोंक, झुंझुनूं​ और चित्तौड़गढ़ में 6-6, गंगानगर में 5, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें