जयपुर में टमाटर हुआ महँगा, बाकी सब्ज़ियों के दामों में आयी अचानक कमी

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Sep 2020, 11:04 AM IST
  • जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट जयपुर के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि आसपास के गांवों से सब्जियों की आवक अचानक बढ़ने से सब्जी के दामों मे कमी आयी है लेकिन टमाटर महंगा हुआ है थोक व्यापारियों को भारी-भरकम ट्रांसपोर्टेशन के भाव भी नहीं मिल रहे
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर: मुहाना मंडी मे आज के थोक भाव इस प्रकार हैं 

टमाटर - थोक का रेट 45 से 50 रुपए किलो,  फुटकर 60 रुपए किलो

शिमला मिर्च - थोक का रेट 38 से 40 रुपए किलो,  फुटकर 50 रुपए किलो

देसी खीरा - थोक का रेट 13 से 15 रुपए किलो, फुटकर 25 रुपए किलो

चायना खीरा - थोक का रेट 25 से 30 रुपए किलो, फुटकर 40 रुपए किलो

बैंगन - थोक का रेट 25 से 30 रुपए किलो, फुटकर 40 रुपए किलो

निंबू - थोक का रेट 25 से 30 रुपए किलो, फुटकर 45 से 50 रूपये

फूल गोभी - थोक का रेट 30 से 35 रुपए किलो, फुटकर 50 रुपए किलो

पत्ता गोभी - थोक का रेट 20 से 25 रुपए किलो, फुटकर 35 से 40 रुपए किलो

अरबी - थोक का रेट 15 से 18 रुपए किलो, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो

ग्वार की फली - थोक का रेट 40 से 50 रुपए किलो, फुटकर 60 से 65 रुपए किलो

भिंडी - थोक का रेट 25 से 30 रुपए किलो, फुटकर 40 से 45 रुपए किलो

करेला - थोक का रेट 22 से 25 रुपए किलो, फुटकर 35 रुपए किलो

धनिया - थोक का रेट 220 से 250 रुपए किलो, फुटकर 400 रूपये किलो

अदरक सूखी - थोक का रेट 60 से 70 रुपए किलो, फुटकर 120 रूपये किलो

आलू - थोक का रेट 20 से 25 रुपए किलो,  फुटकर 30 से 35 रुपए किलो 

प्याज - थोक का रेट 16 से 18 रुपए किलो, फुटकर 23 से 30 रुपए किलो

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें