जयपुर: मौसम विभाग जारी किया येलो अलर्ट, प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Sep 2020, 10:25 PM IST
  • भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट जयपुर में हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना शहर के बाइस गोदाम, रामबाग, सोडाला सहित कई इलाकों में हुई अच्छी बरसात चौमूं और सामोद में भी हुई अच्छी बरसात.
जयपुर भारी बारिश

जयपुर। मौसम विभाग ने जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में बदलते मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा लोगों को चेतावनी जारी किया गया है. अगले 3 दिनों में होने वाले परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुराने मकानों व पेड़ों के नीचे बारिश के दौरान रहने से मना किया गया है. जर्जर मकानों व तड़ित विद्युत से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है.

जयपुर शहर में गुरुवार को झमाझम हुई बारिश से दर्जनों कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई तो वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली.निचले हिस्सों मेंबसी कॉलोनियों में अचानक हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. थोड़ी ही देर में यह पानी खिसक भी गया. इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिली.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अच्छी बरसात होने के संकेत दिए हैं.

बता दें कि राजस्थान के आसपास एक और परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके प्रभाव से राजस्थान में दो दिन अच्छी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं.जयपुर शहर में तीन-चार दिनों के बाद गुरुवार को अच्छी बारिश हुई. सुबह 11.15 बजे तेज बारिश शुरू हुई. 

इसके बाद दिन में दो-तीन बार हल्की बारिश हुई.मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पिछले 24 घंटों में जयपुर के फागी में 16 मिमी बारिश हुई. जयपुर में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 22.1 मिमी बारिश हुई.

बाहरी इलाकों में हुई हल्की बारिश

शहर के बाहरी इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. ग्रामीण क्षेत्रों में कम वर्षा होने से किसान निराश दिखे.

शहर के बाइस गोदाम, रामबाग, सोडाला, टोंक रोड, अजमेर रोड तथा आस-पास के इलाकों में अच्छी बरसात हुई. जयपुर के बाहरी इलाकों चौमूं, सामोद, गोविंदगढ़, कालाडेरा, जैतपुरा में अच्छी बारिश हुई. सभी जगह बादलों ने डेरा डाल रखा है.

बीती रात तापमान करीब एक डिग्री बढ़ा

जिले भर में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए थे. गुरुवार को हुई बारिश के चलते पारा नीचे लुढ़क गया.हालांकि धूप और बादलों में आंख-मिचौली का खेल चलता रहता है. जयपुर में बादलों के छाए रहने और बरसात के कारण रात और दिन के पारे में गिरावट आई है. हालांकि बीती रात जयपुर का तापमान करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 26.3 डिग्री रहा. मंगलवार रात को तापमान 25.0 डिग्री था. जयपुर का गुरुवार को अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री की गिरावट के साथ 30.0 डिग्री रहा जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें