International Disabled Day: नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों में बांटे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 9:43 AM IST
  •  शुक्रवार यानि 3 दिसंबर को जयपुर में नारायण सेवा संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी का वितरण किया. मिली जानकारी के अनुसार, संस्थान ने अब तक लगभग 2,74,603 व्हीलचेयर, 2,64,422 ट्राइसाइकिल, 2,97,789 बैसाखी वितरित की हैं.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों को बाटे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर.( फोटो संभार- नारायण सेवा संस्थान वेबसाइट )

जयपुर (एजेंसी). नारायण सेवा संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (International Disabled Day) के मौके पर एआरटी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलकर 45 दिव्यांगों को ट्राइसिकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी का वितरण किया गया. इस सहायता शिविर में नारायण संस्थान की ओर से दिव्यांगों के लिए समानता, सुगमता और समान अवसर उपलब्ध कराने के संदेश के साथ दिया गया. संस्थान की शुरुआत कैलाश चंद्र अग्रवाल ने की थी.

नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने अब तक लगभग 2,74,603 व्हीलचेयर, 2,64,422 ट्राइसाइकिल, 2,97,789 बैसाखी, 3,61,997 और 1,72,000 कंबल जरूरतमंद और वंचित व्यक्तियों के बीच वितरित किए हैं. दिव्यांग जनों को एक स्थायी आजीविका देने के लिए एनजीओ राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात में शिविर आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. संस्थान ने शुक्रवार को कृत्रिम अंग शिविर कार्यक्रमों को जयपुर और उदयपुर में शिविर लगाकर आयोजन किया.

अमित शाह का राजस्थान दौरा 5 दिसंबर को, 2023 चुनाव और BJP गुटबाजी पर लगाम एजेंडा

नारायण सेवा संस्थान का इतिहास

नारायण सेवा संस्थान भारत के राजस्थान प्रान्त के उदयपुर में स्थित एक सेवाकारी संस्था है. यह पोलियो रोगियों की असमर्थता को दूर करके उनको स्वावलंबी बनाने के प्रयास में संलग्न है. संस्था को आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र प्राप्त है. श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल ने इस संस्थान की स्थापना की थी. वेबसाइट विकिपीडिया के अनुसार, यह संस्थान पिछले 23 वर्षो से पोलियो रोगियों को मुफ्त आपरेशन के साथ बैशाखी और तिपहिया वाहन उपलब्ध कराता है तथा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराता आ रहा है. संस्थान में अब तक 73,500 से अधिक पोलियों के नि:शुल्क आपरेशन हो चुके हैं. करीब एक लाख 70 हजार बैशाखियों के साथ ही संस्थान ने हजारों तिपहिया साइकिलों का भी वितरण विकलांगों के बीच किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें