जयपुर के लिए बीसलपुर बांध में बचा सिर्फ 180 दिन का पानी, बढ़ेगा जल संकट

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Jul 2021, 2:46 PM IST
  • जयपुर में लोग जल्द ही पानी के लिए परेशान होते नजर आएंगे. ऐसा इसीलिए क्योंकि 13 जुलाई तक मानसून जिस तरह से अपनी सुस्त चाल चल रहा है उसके चलते जलदाप और जल संसाधन विभाग के अफसर चिंता में आ गए हैं. उनकी चिंता का विषय बना है बीसलपुर बांध.
मानसून जिस तरह से अपनी सुस्त चाल चल रहा है उसके चलते जलदाप और जल संसाधन विभाग के अफसर चिंता में आ गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में धीरे-धीरे करके मानसून ने दस्तक देना शुरु कर दी है. देश के कई इलाकों में इस वक्त जबरदस्त बारिश होती हुई देखने को मिली है, लेकिन हर जगह ऐसा आलम नहीं है. जयपुर में तो लोग जल्द ही पानी के लिए परेशान होते नजर आएंगे. ऐसा इसीलिए क्योंकि 13 जुलाई तक मानसून जिस तरह से अपनी सुस्त चाल चल रहा है उसके चलते जलदाप और जल संसाधन विभाग के अफसर चिंता में आ गए हैं. उनकी चिंता का विषय बना है बीसलपुर बांध में बचा थोड़ा सा पानी.

इस वक्त जयपुर शहर की 35 लाख की आबादी के लिए पेयजल सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में सिर्फ 9 टीएमसी पानी ही बचा है. इसके चलते जयपुर के लोगों के सिर्फ 180 दिन का ही पानी बचा रहेगा. मौसम की यदि चाल ऐसे ही रही तो जल्द ही जयपुर के जलदाय विभाग को पेयजल व्यवस्था के लिए कोई और वैकल्पिक उपायों की और बढ़ाना होगा.

इंटरनेशनल पार्सल ने उड़ाए कस्टम अधिकारियों के होश, शुतुरमुर्ग के मिले पंख

 वैसे देखा जाए तो ये परेशानी तभी सुलझ सकती है जब मानसून अपनी दस्तक अच्छी तरह से देगा. वही, जयपुर के कुछ इलाके अभी भी बारिश से अछूते हैं. भले ही राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर, नागौर, भरतपुर और जैसलमेर में मानसून ने दस्तक मारी ली है लेकिन सभी हिस्से कवर नहीं हो पा रहे हैं. इसके अलावा देश के इलाकों में तो भारी बारिश के चलते ताबाही मचती हुई नजर आ रही है. 

PM Kisan: 2 करोड़ किसानों का पैसा राज्य सरकार ने रोका, इसमें आपका नाम तो नहीं

वैसे पूरे राजस्थान की बात की जाए मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कुछ वक्त से मानसून की चाल धीमी होती दिखाई दे रही है. आने वाले 4 दिन तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की और धीमी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि कुछ जिले में सूखा ही बना रहेगा.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें