कपड़े फाड़े-ब्लेड से निशान बनाए फिर पुलिस को सुनाई लूट की झूठी कहानी, पढ़ें क्यों पुलिस ने भेजा जेल
- जयपुर पुलिस के सामने एक युवक ने लूट की झूठी जानकारी दी थी. जब पुलिस को इस बात का पता लगा तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सारा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके का है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से जुड़ा एक मामला इस वक्त सामने आया है, जिसमें हरमाड़ा इलाके में एक युवक ने पुलिस को लूट की झूठी जानकारी दी और ऐसा करना उसे ही भारी पड़ गया. जब लूट की जानकारी पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंची. इस मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. जब पुलिस को अलग-अलग तरह के बयान मिलना शुरु हुए तो उसे वही शक हो गया. पुलिस ने युवक से सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो युवक ने सारी सच्चाई सबके सामने रख दी.
शांतिभंग करने वाले आरोपी युवक विनोद बुनकर को पुलिस ने जेतपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली सूचना के आधार पर युवक ठेकेदारी का काम किया करता है. वो घरवालों से 20 हजार मजदूरों को देने के बहाने लेकर निकला था, लेकिन पैसे उन्हें नहीं मिले. बल्कि युवक ने पैसों को कहीं मौज-मस्ती में उड़ा दिए. उन पैसों का हिसाब-किताब रखने के लिए युवक ने सबके सामने एक झूठी कहानी पेश कर दी.
RPSC RAS की प्रारंभिक परीक्षा तारीख घोषित, rpsc.rajasthan.gov.in पर देखें डेट
पुलिस को युवक ने इस बात की जानकारी दी थी कि बाइकों पर सवार कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और 20 हजार रुपये छीन कर चले गए. मामले की गंभीरता को समझते हुए हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी इतना चलाक था कि उसने अपने खुद के कपड़े फाड़ लिए. साथ ही ब्लेड से शरीर पर कट के निशान तक लगा लिए. पुलिस को जब इस मामले में शक हुआ तो आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की. युवक घबराकर टूट गया और सारी सच्चाई सामने रख दी. इस वक्त पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 19 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में डीजल के दाम कम
जयपुर में बाल-बाल बची 7 लोगों की जान, हटे ही थे कि गिर गई 50 फुट लंबी बालकनी