जयपुर पुलिस में 40 SHO, 80 इंस्पेक्टर का तबादला, पुलिस कमिश्नर ने जारी की सूची
- जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार की देर रात 40 एसएचओ और 80 इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है. पुलिस विभाग में इतना बदलाव करीब एक साल बाद किया गया है.
जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरी में 40 थाना प्रभारी(SHO) और 80 इस्पेक्टर(Inspector) का तबादला किया गया है. तबादले की इस सूची को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को जारी कर दिया. इस सूची में कई पुलिस कर्मियों को अच्छे काम का उपहार मिला है, तो कुछ का ट्रांसफर इस बात पर किया गया है कि उनके खिलाफ क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थी. पुलिस विभाग में इतना बड़ा बदलाव करीब साल बाद किया गया है. जयपुर के अशोक नगर थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार का सीएसटी कमिश्नरेट में ट्रांसफर किया गया है, तो वहीं ट्रेफिक इंस्पेक्टर मोहम्मद शफीक खान को संजय सर्किल थानाप्रभारी का बनाया गया है.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के द्वारा जारी की गई सूची में कानोता थानाप्रभारी धीरेंद्र सिंह शेखावत को सीएसटी कमिश्नरेट में भेजा गया है. रिजर्व पुलिस लाइन में मौजूद रामफूल को डीएसटी जयपुर उत्तर बनाया गया है. वही आदेश की प्रतिक्षा में बैठे ओमप्रकाश विश्नोई और राण सिंह को क्रमश: डीएसटी जयपुर उत्तर और डीएसटी जयपुर पश्चिम में भेजा गया है. खोनागोरियान थानाप्रभारी भवानी सिंह शेखावत को अपराध शाखा, जयपुर कमिश्नरेट, अपराध सहायक जयपुर पश्चिम रवि कुमार को साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई जयपुर उत्तर, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शेफाली सांखला को साइबर अपराध अनुसंधान ईकाई, जयपुर दक्षिण, रिजर्व पुलिस लाइन मुकेश कुमार जोशी को साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई, जयपुर पूर्व, भांकरोटा थानाप्रभारी मुकेश चौधरी को साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई, जयपुर पश्चिम और डीएसटी जयपुर नार्थ जयप्रकाश पूनियां को सुभाषचौक थानाप्रभारी बनाया गया है.
जिंदा व्यक्ति को मरा हुआ बताकर क्लेम उठाते थे ASI, डॉक्टर व वकील, हुआ भंडाफोड़
जालुपूरा थानाप्रभारी रामसिंह को अपराध शाखा जयपुर कमिश्नरेट, सुभाषचौक थानाप्रभारी भूरी सिंह को रामगंज थानाप्रभारी, नाहरगढ़ थानाप्रभारी मुकेश कुमार खारड़िया को गलतागेट थानाप्रभारी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर जयपुर प्रदीप सिंह सिनसिनवार को उत्तर ब्रह्मपुरी थानाप्रभारी, थानाप्रभारी विशेष अपराध एवं साईबर थाना जयपुर कमिश्नरेट सत्यपाल यादव को जयसिंहपुरा खोर थानाप्रभारी, साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई जयपुर उत्तर ओमप्रकाश मातवा को कोतवाली थानाप्रभारी, डीएसटी जयपुर उत्तर हुकुम सिंह शेखावत को भट्टा बस्ती थानाप्रभारी, झोटवाड़ा थानाप्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ को अशोक नगर थानाप्रभारी, रिजर्व पुलिस लाइन श्रीमोहन लाल मीणा को श्याम नगर थानाप्रभारी, जैमिनी वैशाली नगर थानाप्रभारी अनिल कुमार को जालुपूरा थानाप्रभारी, कविया अपराध सहायक जयपुर दक्षिण सज्जन सिंह को महेश नगर थानाप्रभारी, संचित निरीक्षक जयपुर रिजर्व लाइन यशवंत सिंह यादव को चाकसू थानाप्रभारी, सांगानेर सदर थानाप्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ को शिवदासपुरा थानाप्रभारी और संजय सर्किल थानाप्रभारी देवेंद्र कुमार को नाहरगढ़ थानाप्रभारी बनाया गया है.
जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरी में 40 थाना प्रभारी(SHO) और 80 इस्पेक्टर(Inspector) का तबादला किया गया है. इन तबादले की सूची पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को जारी कर दी. इस सूची में कई पुलिस कर्मियों को अच्छे काम का उपहार मिला है, तो कुछ का तबादला इस बात पर किया गया है कि उनके खिलाफ क्षेत्र से लगातार शिकायते मिल रही थी. जयपुर के अशोक नगर थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार का सीएसटी कमिश्नरेट में ट्रांसफर किया गया है, तो वहीं ट्रेफिक इंस्पेक्टर मोहम्मद शफीक खान को संजय सर्किल थानाप्रभारी का बनाया गया है.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के द्वारा जारी की गई सूची में कानोता थानाप्रभारी धीरेंद्र सिंह शेखावत को सीएसटी कमिश्नरेट में भेजा गया है. रिजर्व पुलिस लाइन में मौजूद रामफूल को डीएसटी जयपुर उत्तर बनाया गया है. वही आदेश की प्रतिक्षा में बैठे ओमप्रकाश विश्नोई और राण सिंह को क्रमश: डीएसटी जयपुर उत्तर और डीएसटी जयपुर पश्चिम में भेजा गया है. खोनागोरियान थानाप्रभारी भवानी सिंह शेखावत को अपराध शाखा, जयपुर कमिश्नरेट, अपराध सहायक जयपुर पश्चिम रवि कुमार को साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई जयपुर उत्तर, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शेफाली सांखला को साइबर अपराध अनुसंधान ईकाई, जयपुर दक्षिण, रिजर्व पुलिस लाइन मुकेश कुमार जोशी को साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई, जयपुर पूर्व, भांकरोटा थानाप्रभारी मुकेश चौधरी को साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई, जयपुर पश्चिम और डीएसटी जयपुर नार्थ जयप्रकाश पूनियां को सुभाषचौक थानाप्रभारी बनाया गया है.
जिंदा व्यक्ति को मरा हुआ बताकर क्लेम उठाते थे ASI, डॉक्टर व वकील, हुआ भंडाफोड़
जालुपूरा थानाप्रभारी रामसिंह को अपराध शाखा जयपुर कमिश्नरेट, सुभाषचौक थानाप्रभारी भूरी सिंह को रामगंज थानाप्रभारी, नाहरगढ़ थानाप्रभारी मुकेश कुमार खारड़िया को गलतागेट थानाप्रभारी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर जयपुर प्रदीप सिंह सिनसिनवार को उत्तर ब्रह्मपुरी थानाप्रभारी, थानाप्रभारी विशेष अपराध एवं साईबर थाना जयपुर कमिश्नरेट सत्यपाल यादव को जयसिंहपुरा खोर थानाप्रभारी, साईबर अपराध अनुसंधान ईकाई जयपुर उत्तर ओमप्रकाश मातवा को कोतवाली थानाप्रभारी, डीएसटी जयपुर उत्तर हुकुम सिंह शेखावत को भट्टा बस्ती थानाप्रभारी, झोटवाड़ा थानाप्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ को अशोक नगर थानाप्रभारी, रिजर्व पुलिस लाइन श्रीमोहन लाल मीणा को श्याम नगर थानाप्रभारी, जैमिनी वैशाली नगर थानाप्रभारी अनिल कुमार को जालुपूरा थानाप्रभारी, कविया अपराध सहायक जयपुर दक्षिण सज्जन सिंह को महेश नगर थानाप्रभारी, संचित निरीक्षक जयपुर रिजर्व लाइन यशवंत सिंह यादव को चाकसू थानाप्रभारी, सांगानेर सदर थानाप्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ को शिवदासपुरा थानाप्रभारी और संजय सर्किल थानाप्रभारी देवेंद्र कुमार को नाहरगढ़ थानाप्रभारी बनाया गया है.|#+|
अन्य खबरें
रंगदारी मामला: जयपुर पुलिस को मिली लॉरेंस विश्नोई और संपत नेहरा की 6 दिन की रिमांड