पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 1.100 ग्राम गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 2:27 PM IST
  • जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, मुहाना थाना क्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई कर सोमवार को एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया.
जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, मुहाना थाना क्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई कर सोमवार को एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित महिला के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा व शराब जब्त की है. 

बता दें, देश में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. पुलिस और एनसीबी सख्त रुख अपनाते हुए फैसले ले रहे हैं. ऐसे में जयपुर से महिला तस्कर का गिरफ्तार होना एक बड़ी कामयाबी है.

इस मामले में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला सन्ती सांसी (30) झूल्लेलाल नगर मुहाना की रहने वाली है. मुखबिर की सूचना पर उसके पकड़ा गया है. जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा, 20 लीटर हथकड़ शराब, विभिन्न ब्राण्ड अंग्रेजी व देशी शराब के 190 पव्वे जब्त किए गए हैं. वहीं, सन्ती सांसी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जल्द ही उसके साथियों को पकड़ लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें