Jaipur: सड़कों के गढ्ढे भरे जाने का काम जल्द होगा शुरू, 1 हजार करोड़ का बजट हुआ अलॉट

Priya Gupta, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 1:37 PM IST
  • जयपुर में दीवाली से पहले शहर में खराब सड़कों को पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा. इसके लिए विभाग की तरफ राशि भी अलॉट की गई है. इसमे 1 हजार करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी.
सड़कों के गढ्ढे भरे जाने का काम जल्द होगा शुरू

जयपुर: जयपुर स्वायत शासन विभाग शहरी निकायों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के जरिए सड़क निर्माण का काम शुरू करने जा रही है. दीवाली से पहले शहर में खराब सड़कों को पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा. इसके लिए विभाग की तरफ राशि भी अलॉट की गई है. इसमे 1 हजार करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी. मुख्यमंत्री के गृह जोधपुर में सहसे ज्यादा राशि की लागत अलॉट की गई है. इसके बाद यूडीएच मंत्री के कोटा शहर का नम्बर लिया गया है. यहां 45.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि राजधानी जयपुर के दोनों निगमों के लिए 28.35 करोड़ रुपये निर्धारित कर तीसरे पायदान पर रखा गया है.

शहर की जर्जर और गड्ढे में बदल चुकी सड़कों को भरने का काम किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 213 नगरिय निकायों में सड़कों को रिपेयर के लिए 1 हजार करोड़ का वजट तय किया गया है. यह पैसा हुड़कों से लोन के जरिए जुटाया जाएगा. संभावना है कि मानसून बाद सड़कों के पेच रिपेयरिंग के काम शुरू होंगे लेकिन इस बजट आवंटन में असमानता देखने को मिल रही है.जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज क्षेत्र के लिए जो बजट दिया है उसमें क्षेत्रफल के नजरिए से ग्रेटर को ज्यादा मिलना चाहिए था लेकिन बजट ज्यादा हैरिटेज को दिया गया है.

Bihar Board Matric Exam 2023: बिना लेट फीस दिए 30 सितंबर तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जयपुर: जयपुर स्वायत शासन विभाग शहरी निकायों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के जरिए सड़क निर्माण का काम शुरू करने जा रही है. दीवाली से पहले शहर में खराब सड़कों को पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा. इसके लिए विभाग की तरफ राशि भी अलॉट की गई है. इसमे 1 हजार करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी. मुख्यमंत्री के गृह जोधपुर में सहसे ज्यादा राशि की लागत अलॉट की गई है. इसके बाद यूडीएच मंत्री के कोटा शहर का नम्बर लिया गया है. यहां 45.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि राजधानी जयपुर के दोनों निगमों के लिए 28.35 करोड़ रुपये निर्धारित कर तीसरे पायदान पर रखा गया है.

शहर की जर्जर और गड्ढे में बदल चुकी सड़कों को भरने का काम किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 213 नगरिय निकायों में सड़कों को रिपेयर के लिए 1 हजार करोड़ का वजट तय किया गया है. यह पैसा हुड़कों से लोन के जरिए जुटाया जाएगा. संभावना है कि मानसून बाद सड़कों के पेच रिपेयरिंग के काम शुरू होंगे लेकिन इस बजट आवंटन में असमानता देखने को मिल रही है.जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज क्षेत्र के लिए जो बजट दिया है उसमें क्षेत्रफल के नजरिए से ग्रेटर को ज्यादा मिलना चाहिए था लेकिन बजट ज्यादा हैरिटेज को दिया गया है.

Bihar Board Matric Exam 2023: बिना लेट फीस दिए 30 सितंबर तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

|#+|

इसे लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है कि क्योंकि वहां कांग्रेस की मेयर है और ज्यादातक इस एरिया में आ रहे विधानसभा क्षेत्रों में चारों विधायक भी कांग्रेस से ही जीतकर आए है हालांकि स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों का इस मामले में तर्क है नगर निगम ग्रेटर का अधिकांश एरिया जयपुर जेडीए में आता है, जहां जेडीए की ओर से सड़कों को रिपेयर करने का काम किया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें