राजस्थान: महंगाई के खिलाफ Congress की रैली को HC में चुनौती, कोरोना का दिया हवाला
- जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ रैली आयोजित होने वाली है. लेकिन एडवोकेट राजेश मुथा ने रैली के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच यह रैली जानलेवा साबित हो सकती है.इसलिए इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. अब ओमिक्रोन फैलने लगा है. इस मामले पर सुनवाई 6 दिसम्बर को होगी.

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ रैली आयोजित होने वाली है. लेकिन इसे लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. एडवोकेट राजेश मुथा ने याचिका दायर की है और तर्क दिया है कि इसे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका है. इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मूथा ने तर्क दिया है कि, "कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच यह रैली जानलेवा साबित हो सकती है. राज्य में लागातार कोरोना पीड़ितों के मामले बढ़ रहे हैं. पुराना अनुभव भी यह बताता है कि जब भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम हुए हैं, उसके बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. अब ओमिक्रोन फैलने लगा है."
दिल्ली में होने वाली थी कांग्रेस की मंहगाई के खिलाफ रैली
बता दें कि 12 दिसंबर को कांग्रेस जयपुर में महंगाई हटाओ रैली करेगी. जिसमें कांग्रेस ने दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस मामले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि, " कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस दिल्ली में 'महंगाई हटाओ रैली' करने वाली थी. लेकिन, इजाजत नहीं मिलने के कारण अब पार्टी ने इस रैली का आयोजन 12 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में करने का फैसला लिया है."
राजस्थान में एक परिवार के पांच लोग संक्रमित, साउथ अफ्रीका से आए रिश्तेदार के संपर्क में था परिवार
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि, "कांग्रेस भाजपा के हथकंडों से डरने वाली नहीं है और जनता से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए से हम पीछे नहीं हटेंगे. महंगे पेट्रोल-डीज़ल, महंगे गैस-सिलिंडर, महंगा खाने का तेल, महंगी दाल और सब्जियां, और आसमान छूती सभी चीजों की कीमतों पर जन आंदोलन होना चाहिए."
मोदी सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी में कांग्रेस
बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट में भले ही रैली के खिलाफ याचिका दायर की गई है. लेकिन इधर कांग्रेस रैली को लेकर पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. हाल ही में मीडिया से मुखातिब होते हुए वेणुगोपाल ने कहा था कि, " पार्टी जनता के सुख-दुख को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए, कांग्रेस अब 12 दिसंबर को जयपुर में महारैली करेगी." उन्होंने कहा कि," सरकार लोगों की आवाज दबाने के भले ही कितने प्रयास करे पर कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाएगी. जिसका उद्देश्य जनता को महंगाई से राहत दिलाना है."
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 3 दिसंबर का रेट: जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर में तेल की कीमत स्थिर
आज या कल में कोर्ट मैरिज करेंगे विक्की-कैटरीना! इस दिन होगी जयपुर में शादी
सूरत में पकड़ा गया 'फाइव स्टार चोर' जयेश, जयपुर से चुराई 2 करोड़ की ज्वैलरी बरामद